शनिवार को मजनु चौकी प्रभारी छोटेलाल व उप निरीक्षक सुशील यादव के नेतृत्व में राघवेंद्र प्रताप सिंह,रामकुमार,सुरेन्द्र नाथ तिवारी हेड कांस्टेबल,चन्दन चौरसिया,सुरेन्द्र भाष्कर,विनोद यादव,संग्राम सिंह यादव,रविन्द्र यादव, संदीप चौहान,विजय सरोज,मो.सलमान आदि पुलिस कर्मियों ने बॉडी प्रोटेक्टर,डंडा, हेलमेट के साथ फुट पेट्रोलिंग करते हुए आम जनता से माइक से बोलकर अपील किया कि बिना जरूरी कार्य के घरों से न निकलें, बिना मास्क लगाए भी न निकलें, लाकडाउन का सख्ती से पालन करें,न खुद खतरे में पड़े और न ही दूसरों को परेशानी मे डालें।
शनिवार को