खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा COVID महामारी की विषम परिस्थियों में लाक्डाउन से प्रभावित श्रमिकों, दैनिक मज़दूरों तथा अन्य राज्यों में प्रवासी उत्तर प्रदेश के निवासियों की विशेष सुविधा हेतु भारत सरकार की “One Nation, One Card” योजना के तहत राष्ट्रीय राशन पोर्टबिलिटी की शुरुआत 1 मई से की जा रही है।
खाद्य एवं रसद विभाग