मार्च महीने में Royal Enfield ने 35814 बाइक्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 60831 बाइक्स की बिक्री का रहा था.
नई दिल्ली: रॉयल एनफील्ड ने अपनी मार्च की सेल्स रिपोर्ट पेश कर दी है. कंपनी ने डोमेस्टिक मार्केट में मार्च 2020 महीने में 32,630 बाइक्स की बिक्री की जबकि बीते साल मार्च महीने में यह आंकड़ा 58,434 यूनिट्स का रहा था. ऐसे में इस बार कंपनी को 44 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा एक्सपोर्ट मार्केट में कंपनी ने मार्च 2020 में 3,184 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल यह आंकड़ा मार्च महीने में 2397 वाहनों की बिक्री था. ऐसे में इस बार एक्सपोर्ट मार्केट में कंपनी को कुल 33 फीसदी की बढ़त मिली.
कुल सेल्स की बात करें तो इस साल मार्च महीने में कंपनी ने 35814 बाइक्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 60831 बाइक्स की बिक्री का रहा था, ऐसे में इस बार कंपनी को अपनी डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट की सेल्स में 41 फीसदी की गिरावट का सामना करना पड़ा.
Bullet 350 हुई लॉन्च
Royal Enfield ने भारत में अपनी BS6 कम्प्लायंट Bullet 350 को लांच कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन में उतारा है. इतना ही नहीं यह टोन्ड-डाउन वेरियंट में भी आई है. Bullet 350 काफी पॉपुलर बाइक है और अब नया इंजन के साथ यह और भी बेहतर हुई है. बाइक में 346cc का 28Nm टॉर्क इंजन लगा है जोकि 19.3PS की पावर और 28Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
BS6 Bullet 350 की कीमत
BS6 कम्प्लायंट Bullet 350 को तीन वेरियंट में पेश किया है जिसमें स्टैंडर्ड, इलेक्ट्रिक स्टार्ट और टोन्ड-डाउन शामिल हैं. इसके स्टैंडर्ड वेरियंट की कीमत 1.27 लाख रुपये रखी है. जबकि इसके इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरियंट का दाम 1.37 लाख रुपये है. वहीं टोन्ड-डाउन वेरियंट की कीमत 1.21 लाख रुपये है. BS4 मॉडल की तुलना में इसकी कीमत वेरियंट के आधार पर 5,000 रुपये से 6,800 रुपये ज्यादा है.