मुसीबत की घड़ी में लिंक्डइन की बड़ी पहल, कंपनियों को जॉब पोस्टिंग की सुविधा मुफ्त


महामारी की मुसीबत में फंसे लोगों के लिए लिंक्डइन ने बड़ी पहल की है.


इसने कंपनियों को खास समय के लिए मुफ्त जॉब पोस्टिंग की सुविधा दी है.


कोरोना वायरस की मुसीबत की घड़ी में लिंक्डइन राहत बनकर उभरी है. नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म कंपनियों और संस्थाओं को रोजगार पोस्ट करने की मुफ्त सुविधा दे रही है. 1 अप्रैल से 30 जून तक कंपनियां और संस्थाएं नौकरी के लिए शर्त और कौशल के बारे में जानकारी दे सकती हैं.


 


मुसीबत की घड़ी में लिंक्डइन की बड़ी पहल


 


लिंक्डइन भारत ने अपने बयान में कहा, "हम मुसीबत की घड़ी में लोगों की चौबीसों घंटे मदद करनेवालों के बारे में सुन रहे हैं. अभी मदद की ज्यादा जरूरत भारत में और है. इसलिए हम अपनी कोशिश कर रहे हैं जिससे लोगों की नियुक्ति तेज हो सके." नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म कंपनी का दावा है कि ये रोजगार तलाश करनेवालों की मदद कर रही है. जिससे दक्ष और कुशल लोगों के लिए रोजगार के दरवाजे खुल सकें.


 


कंपनियों, संस्थाओं को मुफ्त जॉब पोस्टिंग की छूट


 


स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी संस्थाएं, सुपर मार्केट, वेयरहाउसिंग, डिलीवरी चेन और गैर सरकारी संस्थाएं अपने यहां रोजगार के विज्ञापन दे सकती हैं. कंपनी का दावा है कि स्वास्थ्य चिकित्सा से जुड़े लोग जैसे डॉक्टर, नर्स के लिए विज्ञापन आपात सेवा की कैटेगरी में शामिल हो जाएंगे. जिससे नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म के सदस्य जान सकेंगे. लिंक्डइन के सदस्यों को अलर्ट मैसेज और ई मेल के माध्यम से जानकारी मिल जाएगी. जिस सदस्य की योग्यता और दक्षता जैसी होगी उसके मुताबिक अपनी नौकरी के लिए फौरन आवेदन कर सकता है. नियुक्ति की प्रक्रिया को तेज करने के लिए प्लेटफॉर्म तीन महीने के लिए ‘LinkedIn Talent Insight’ की सहूलियत भी दे रहा है. जिससे आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा की योग्यता की पहचान की जा सके.