कोरोना: 100 करोड़ के मेडिकल इक्विपमेंट डोनेट करेगा


कोरोना महामारी के बीच चीनी वीडियो शेयरिंग और सोशल नेटवर्किंग ऐप TikTok भारत में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए 100 करोड़ रुपये के मेडिकल इक्विपमेंट डोनेट करेगा. TikTok न्यूज रूम के मुताबिक इसमें 400,000 हैजमेट सूट्स (प्रोटेक्टिव सूट्स) और 200,000 मास्क शामिल होंगे.सोशल नेटवर्क सर्विस का कहना है कि वो मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर को ये इक्विपमेंट्स देने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइल्स के साथ काम कर रही है. भारत में इस समय 21 दिनों का लॉकडाउन भारत सरकार द्वारा किया गया है. ऐसे में लोग अपनी सुरक्षा के लिए घरों में हैं. वहीं, डॉक्टर्स अस्पतालों में संक्रमितों का इलाज कर रहे हैं.