इन 25 नए शहरों में आने जा रहा है Airtel का हाई स्पीड ब्रॉडबैंड





Airtel अपनी एयरटेल फाइबर होम ब्रॉडबैंड सर्विस का विस्तार 25 नए शहरों में कर रहा है. ये जानकारी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दी है. यहां देखें इन शहरों की लिस्ट.






 

 


Airtel अपनी एयरटेल फाइबर होम ब्रॉडबैंड सर्विस का विस्तार 25 नए शहरों में कर रहा है. ये जानकारी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दी है. कंपनी की वेबसाइट में एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर पेज में इन शहरों को लॉन्चिंग सून टैग और लॉन्च डेट के काउंटडाउन के साथ दिखाया गया है. इसके अलावा एयरटेल ने अपनी वेबसाइट पर इन 25 शहरों के लिए एक्स्ट्रीम फाइबर प्लान्स की भी जानकारी दी है. कंपनी ने इन शहरों में 599 रुपये प्रति महीने की शुरुआती कीमत पर चार प्लान्स- बेसिक, इंटरटेनमेंट, प्रीमियम और VIP ऑफर करेगी.


एयरटेल ने अपने एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड को एक्सट्रीम 1Gbps तक स्पीड के साथ साल 2019 में सितंबर में लॉन्च किया था. इसे शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, कोलकाता, इंदौर, जयपुर और अहमदाबाद में उतारा गया था. अब कंपनी इसका विस्तार और भी शहरों में करना चाहती है. ये है लिस्ट उन शहरों की जिनमें आने वाले हफ्तों में एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर आने जा रहा है.


1 अप्रैल- अजमेर, गाजीपुर, कोटा, शिमला


15 अप्रैल- जगाधरी, यमुनानगर


1 मई- होसुर, मथुरा, झांसी, तंजावुर


1 जून- अलीगढ़, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, धर्मशाला, गोरखपुर, जोधपुर, काकीनाड़ा, कोल्हापुर, मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर, तिरुपति, उदयपुर


1 जुलाई- रोहतक


वेबसाइट में जारी किए गए काउंटडाउन के हिसाब से एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड को अलग-अलग शहरों में अलग-अलग तारीख को जारी किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अजमेर, गाजीपुर, कोटा और शिमला से शुरुआत करने की तैयारी में थी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. कोरना की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन इसकी वजह हो सकता है