*गोरखपुर*
*आज से खुलेगी राहत की राह*
*28 दिन के बाद ग्रीन ज़ोन में कई गतिविधियों को सशर्त छूट*
*इन बातों का रखना है ध्यान*
*1ग्रीन जोन वाले क्षेत्र में कृषि सम्बंधित गतिविधियों में पूरी छूट*
2/ *इन क्षेत्रों में कुछ उद्योग भी सशर्त शुरू कर सकेंगे परिचालन*
3/ई कामर्स प्लेटफार्म पर जरूरी वस्तुओं की बिक्री होती रहेगी
4/ एक से दूसरे राज्य जिले में आवागमन की अनुमति नहीं होगी
5/ सिनेमा हॉल मॉल बार और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे
6/ धार्मिक राजनीतिक गतिविधियों के लिए भी जुटाने पर रोक रहेगी
7/ पान बीड़ी सिगरेट गुटखा और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगी
8/ सार्वजनिक स्थानों पर थूकते पाए जाने पर लगेगा जुर्माना
9/ बाहर निकलने पर मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य होगा
10/ अभी स्थानीय मजदूरों के सहारे ही चलेगी अर्थव्यवस्था की गाड़ी
11/ रेड जोन और ऑरेंज जोन के कंटेनमेंट एरिया में कोई छूट नहीं