गोरखपुर। लंबे समय से बंद पड़े निर्माण कार्य को अब धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज यह बताया कि प्रदेश में निर्माण से जुड़ी सामग्री जैसे सीमेंट, बालू, सरिया गिट्टी आदि लेकर जा रही गाड़ियों को नहीं रोका जाएगा।
सरकार ने यह भी बताया कि सभी ईंट भट्ठों पर ईटों का निर्माण काल चालू है ईंट भट्टों पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। लेकिन 25 मार्च से ही जारी लॉक डाउन की वजह से अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है।
ऐसे में सरकार का मानना है कि धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियों को शुरू किया जाना चाहिए इसलिए सरकार धीरे-धीरे कुछ क्षेत्रों में छूट दे रही है।