गौतमबुद्धनगर: BREAKING

 

 

गौतमबुद्धनगर:

3 मई तक किये गए लॉकडाउन को लेकर जनपद में की जा चुकी है पूरी तैयारियां,

 

लॉकडाउन में सोशल डिस्टेनसिंग व सीलिंग को मेंटेन करने के लिए पुलिस व प्रशानिक अधिकारियों की करी जाएगी तैनाती,

 

सिम्प्टोमैटिक व हाई रिस्क पेशेंट की रैंडम सैंपलिंग की जाएगी,

 

क्लस्टर की टीम घर घर जाकर करेंगी निरीक्षण, इलाज व समस्या होने पर उपलब्ध कराया जाएगा समाधान,

 

मेडिकल टीम हॉटस्पॉट में करेंगी कैम्प,

 

सभी केस का कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा चुकी है, 

 

जनपद के लिए राहत की खबर, आज 10 से अधिक मरीज किये जाएंगे डिस्चार्ज, 

 

कांटेक्ट स्क्रीनिंग टीम कर रही है अच्छा काम, 

 

हॉटस्पॉट पॉइंट को हालात के आधार पर घटाया व बढ़ाया जा रहा है,

 

इंडस्ट्रीज ने आश्वासन दिया है कि मार्च की तनख्वाह सभी उद्योगों के द्वारा दी जा रही है,