डीएम के निर्देश पर डेरापुर ब्लाक मे डीपीआरओ ने आधा दर्जन गांवो मे पहुंच जाना साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिग का लिया हाल

*डीएम के निर्देश पर डेरापुर ब्लाक मे डीपीआरओ ने आधा दर्जन गांवो मे पहुंच जाना साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिग का लिया हाल*


 


 


 


गांव मे लगे सरकारी हैण्डपम्प संचालित रखने व सफाई व दवा का छिडका मामले सचिवो को चौकंन्ना रहने के दिये निर्देश


 


 


कानपुर देहात 29 अप्रैल 2020 


 


कोरोना महामारी से बचने के लिए स्वच्छता मूल मंत्र स्वच्छ वातावरण में व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें उपरोक्त के अंतर्गत जिला अधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर डीपीआरओ शिव शंकर सिंह ने डेरापुर विकासखंड के लगभग दर्जन से अधिक गांव में भ्रमण कर स्वच्छता पेयजल व एनएलओबी व साथ साथ दूसरे स्थानो सै आये लोगो की जानकारी के साथ-साथ गांवो का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने लडुवापुर, मुंगीसापुर मझगवा बड़ागांव भिक्खी चिलौली व दस्तमपुर ग्राम पंचायतों में भ्रमण कर सफाई व्यवस्था देखी। गांव में तैनात सफाई कर्मियों को चेतावनी भी दी वह प्रतिदिन अपने दैनिक कार्यों को अपने आप को सुरक्षित रखते हुए मास्क व हाथ मे दस्ताने पहनकर वह सफाई का कार्य करें। इस मामले में शिथिलता मिलने पर कार्यवाही की जाएगी वहीं उनके साथ सहायक पंचायत राज अधिकारी कमलेश दिवाकर व पंचायत सचिव धर्मेंद्र यादव ने दूसरे स्थानों से आए व्यक्तियों के बारे में डीपीआरओ को अवगत कराया। डीपीआरओ ने संबंधित घरों में पहुंचे संबंधित व्यक्ति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि घर परिवार मोहल्ले के साथ सोशल डिस्टेंस के साथ रहे यही नहीं चिलौली सफाई कर्मी अशोक कुमार को डीपीआरओ द्वारा मास्क भेंट कर सफाई के बारे में निर्देशित किया गया। वही कई गांवो मे दवा के छिडकाव के मामले मे लापरवाही का मामला संज्ञान मे आया इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी धर्मेन्द्र यादव अमित त्रिपाठी अमरेश कुमार सहित संबंधित ग्राम के प्रबुद्ध जन मौजूद दिखे।