Coronavirus Live Updates: योगी आदित्यनाथ तब्लीगी जमात के लोगों द्वारा नर्सों से अभद्रता मामले पर सख्त, कहा- ये मानवता के दुश्मन, इनपर रासुका लगेगा




 


Coronavirus Live Updates: कोरोना वायरस का संक्रमण देश-दुनिया में तेजी से फैल रहा है. भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2500 के पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक 53 लोग कोरोना वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 192 लोग ठीक भी हुए हैं.


दुनिया भर में कोरोना के मरीजों की संख्या 10 लाख को पार कर गई है और 51 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. वहीं करीब दो लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. अमेरिका, इटली, स्पेन, फ्रांस में लगातार मामले बढ़ रहे हैंअमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या ढाई लाख के करीब पहुंच गई और छह हजार से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ दिया है। कोरोना वायरस से जुड़ी दिनभर की तमाम अपडेट के लिए बने रहें यूनिवर्स रिपोर्टर  के साथ...


दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में अब तक 293 केस हैं. इनमें अधिकतर जमात से जुड़े केस हैं. 182 केस तब्लीगी जमात से जुड़े हुए हैं. अभी क्म्यूनिटी ट्रांसमिशन नहीं है. अब हमारे पास पर्याप्त टेस्टिंग किट हैं. जहां संभव है हम जांच कर रहे हैं.