Coronavirus Live Updates: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा- हजारों की संख्या में जमाती देशभर में मौजूद, सबको चिन्हित किया जा रहा है


देश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, 77 लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि 266 लोगों ने महामारी से जंग जीत ली है.


वहीं केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में कोरोना के 30 प्रतिशत केस के लिए तब्लीगी जमात जिम्मेदार हैं


तमिलनाडु में कोविड-19 से रविवार को दो और लोगों की मौत हो गई । इसके साथ ही इस संक्रामक रोग से राज्य में मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गई है. सरकार ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शहर के 60 वर्षीय व्यक्ति और दक्षिण तमिलनाडु में रामनाथपुरम के 71 वर्षीय व्यक्ति की यहां सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई. इसमें बताया गया कि शहर के निवासी को बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और रविवार तड़के उसने दम तोड़ दिया. विज्ञप्ति के अनुसार, 71 वर्षीय व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी और रविवार को उसकी जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.