देश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार के पार पहुंच गई है. वहीं, 62 लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि 162 लोगों ने महामारी से जंग जीत ली है.
सूत्रों के मुताबिक भारत में कोविड19 मामलों का चरम अप्रैल के अंत और मई के पहले हफ़्ते में आ सकता है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि भारत में चरम का आंकड़ा यूरोप या अन्य देशों की तरह बहुत अधिक जाने की संभावना नहीं है.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सभी देशवासियों को कोरोना वायरस से लड़ने के वास्ते जन स्वास्थ्य उपाय के तौर पर स्कार्फ या घर पर बने मास्क से चेहरा ढकने का सुझाव दिया है. हालांकि वह खुद मास्क नहीं पहनेंगे. अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) का हवाला देते हुए ट्रम्प ने लोगों से स्कार्फ या घर पर बने कपड़े के मास्क से चेहरा ढकने लेकिन चिकित्सा वाले मास्क स्वास्थ्यकर्मियों के लिए छोड़ने का अनुरोध किया है.