Coronavirus: कोरोना वायरस से कैसे बचें? सरकार ने बताया क्या करें और क्या ना करें





कोरोना वायरस को लेकर भारत में अगले 21 दिनों तक पूर्ण रूप से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. यह घोषणा मंगलवार की रात 8 बजे स्वयं पीएम मोदी ने की है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे थे जिस वजह से सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया है.










 






 


 



  • कोरोना वायरस को लेकर भारत में लॉकडाउन

  • 21 दिनों तक अपने-अपने घरों में ही रहेंगे सभी

  • कोरोना को लेकर सरकार ने जारी की एडवाइजरी


पूरी दुनिया में अपना खाफ फैला चुका कोरोना वायरस भारत में भी तेजी से फैल रहा है. लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. सरकार ने किसी भी तरह की अफवाह से बचने, खुद की सुरक्षा के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं, जिससे कोरोना वायरस से निपटा जा सकता है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो निर्देश जारी किए गए हैं, उनमें क्या करें और क्या ना करें के बारे में बताया गया है...


क्या करें?


• अपनी, व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें.


• साबुन से लगातार हाथ धोते रहें.


• छींकने और खांसने के दौरान अपना मुंह जरूर ढंकें.


• जब पके हाथ गंदे दिखें, तब अपने हाथों को साबुन और पानी से जरूर धोएं.


• जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गंदे न हो, तब भी अपने हाथों को हैंड वॉश से जरूर धोएं.


• प्रयोग के बाद टिशू को तुरंत किसी बंद डिब्बे में फेंक दें.


• अस्वस्थ होने पर डॉक्टर से मिलें.


• एक दूसरे से दूरी बनाए रखें.


• अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें.


• बुखार-खासी-सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.