कोरोना वायरस के कारण भारत में अभी तक 2,328 लोग संक्रमित हैं और 56 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पूरी दुनिया में इस वक्त 1,016,766 लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। भारत में भी बड़े लेवल पर टेस्टिंग हो रही है। अभी तक करीब 50 हजार लोगों के सैंपल लिए गए हैं, हालांकि कई लोग सुविधा ना होने की वजह से टेस्टिंग नहीं करा पा रहे हैं।
ऐसे लोगों की सुविधा के लिए बंगलूरू की एक कंपनी ने भारत का पहला कोविड-19 होम टेस्ट किट पेश किया है जिसकी मदद से आप घर पर ही कोरोना वायरस का टेस्ट क सकते हैं। इस कंपनी का नाम बायोन है जिसने रैपिड कोविड-19 एट-होम स्क्रीनिंग टेस्ट किट लॉन्च की है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली यह भारत की पहली हेल्थकेयर कंपनी बन गई है।
इस किट के जरिए मिनटों में कोरोना वायरस संक्रमण का रिजल्ट मिलेगा। बायोन के इस किट को चिकित्सा नियामक से मंजूरी भी मिल गई है। कोविड-19 एट-होम स्क्रीनिंग किट bione.in से खरीदा जा सकता है। इस किट की कीमत 2000-3000 रुपये के बीच है। कंपनी का दावा है कि ऑर्डर करने के बाद 2-3 दिनों में टेस्ट किट की डिलिवरी हो जाएगी। कंपनी फिलहाल एक सप्ताह में 20,000 किट सप्लाई कर रही है।
कोविड-19 स्क्रीनिंग टेस्ट किट एक आईजीजी एंड आईजीएम (IgG & IgM) बेस्ड टूल है, जिसके नतीजे 5-10 मिनट में मिल जाते हैं। किट प्राप्त करने के बाद यूजर को अल्कोहल स्वैब से अपनी उंगली साफ करनी होती है और प्रदान की गई लैंसेट को उंगली पर चुभाना होता है। इसके बाद कार्ट्रेज खून के नमूने से 5-10 मिनट में कोरोनावायरस होने या न होने का नतीजा बता देता है। यह टेस्ट ठीक शुगर के टेस्ट की तरह ही है।
लॉन्च पर बात करते हुए बायोन के सीईओ डॉ. सुरेन्द्र चिकारा ने कहा, “हम लंबे समय से कोरोनावायरस का अध्ययन कर रहे हैं। हमने सभी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए इस पर फोकस किया है ताकि प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी साधन विकसित किया जा सके। ऐसे अभूतपूर्व समय में कोविड-19 होम स्क्रीनिंग टेस्ट किट एक सफल प्रोडक्ट के तौर पर प्रस्तुत किया गया है। हम टेस्ट के नतीजों का वेटिंग टाइम कम कर इसे भारत की कोविड-19 से लड़ाई में प्रभावी मदद करना चाहते हैं। हमारा यकीन है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने में सरकार का समर्थन महत्वपूर्ण है। ”
ऐसे लोगों की सुविधा के लिए बंगलूरू की एक कंपनी ने भारत का पहला कोविड-19 होम टेस्ट किट पेश किया है जिसकी मदद से आप घर पर ही कोरोना वायरस का टेस्ट क सकते हैं। इस कंपनी का नाम बायोन है जिसने रैपिड कोविड-19 एट-होम स्क्रीनिंग टेस्ट किट लॉन्च की है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली यह भारत की पहली हेल्थकेयर कंपनी बन गई है।
इस किट के जरिए मिनटों में कोरोना वायरस संक्रमण का रिजल्ट मिलेगा। बायोन के इस किट को चिकित्सा नियामक से मंजूरी भी मिल गई है। कोविड-19 एट-होम स्क्रीनिंग किट bione.in से खरीदा जा सकता है। इस किट की कीमत 2000-3000 रुपये के बीच है। कंपनी का दावा है कि ऑर्डर करने के बाद 2-3 दिनों में टेस्ट किट की डिलिवरी हो जाएगी। कंपनी फिलहाल एक सप्ताह में 20,000 किट सप्लाई कर रही है।
कोविड-19 स्क्रीनिंग टेस्ट किट एक आईजीजी एंड आईजीएम (IgG & IgM) बेस्ड टूल है, जिसके नतीजे 5-10 मिनट में मिल जाते हैं। किट प्राप्त करने के बाद यूजर को अल्कोहल स्वैब से अपनी उंगली साफ करनी होती है और प्रदान की गई लैंसेट को उंगली पर चुभाना होता है। इसके बाद कार्ट्रेज खून के नमूने से 5-10 मिनट में कोरोनावायरस होने या न होने का नतीजा बता देता है। यह टेस्ट ठीक शुगर के टेस्ट की तरह ही है।
लॉन्च पर बात करते हुए बायोन के सीईओ डॉ. सुरेन्द्र चिकारा ने कहा, “हम लंबे समय से कोरोनावायरस का अध्ययन कर रहे हैं। हमने सभी संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए इस पर फोकस किया है ताकि प्रकोप पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी साधन विकसित किया जा सके। ऐसे अभूतपूर्व समय में कोविड-19 होम स्क्रीनिंग टेस्ट किट एक सफल प्रोडक्ट के तौर पर प्रस्तुत किया गया है। हम टेस्ट के नतीजों का वेटिंग टाइम कम कर इसे भारत की कोविड-19 से लड़ाई में प्रभावी मदद करना चाहते हैं। हमारा यकीन है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने में सरकार का समर्थन महत्वपूर्ण है। ”