बेजुबानों को भी खिलाया

*बेजुबानों को भी खिलाया*


 


 


कोविड 19"क्रोना महामारी में जहां देश इस वायरस से लड़ रहा है।वही बेजुबान पशुओं का भोजन आदि की दिक्कतों की भी समस्या आ रही है। आज दिनांक 28 अप्रैल 2020 को बक्सीपुर ,दीवान बाजार ,गोरखपुर में भूखे पशुओं(गौ सेवा) को रोटियां आदि खिलाया जा रहा है।इस गौ सेवा में जिला अध्यक्ष श्री मो0रजि ,ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स एवं श्री शहाब मो0हुसैन,(मीडिया प्राभारी/आल इंडिया ह्यूमन राइट्स) एवं प्रबंधक,आदर्श वेल्फेयर सोसाईटी(रजि NGO) एवं शंभु वर्मा,अश्वनी वर्मा,शादाब नाकि व स्थानीय मोहल्ले वासियों की मदद से यह पुनीत कार्य हो रहा है।महिलाएं रोटियाँ बनाती है।उसको संस्था ले जाकर भुखे गऊ आदि को खिला रही है।