*ना कोई पास, न कोई ई वे बिल, बस साहब का आशीर्वाद मिला और चल दिए*
*एसएसपी और डीएम साहब आपकी नाका बन्दी को सलाम*
गोरखपुर । शाम लगभग 7:30 का समय कोतवाली थाना क्षेत्र के घोष कंपनी चौराहे का नजारा, जहां एक पिकअप को स्थानीय चौकी प्रभारी और उनके सिपाहियों ने रोका।
पिकअप पर ब्रांडेड काजू बादाम छुहारे और ब्रांडेड किराना से संबंधित सामान ओवरलोड था। पिकअप का नंबर यूपी45टी9626 था जिस पर एसडीएम टांडा जिला अम्बेडकरनगर द्वारा जारी पास लगा हुआ था और उसपर साफ साफ "अंतर्जनपदीय इस्तेमाल के लिए जारी" हुआ लिखा था। जिसको वीडियो में भी साफ देखा जा सकता है।
सम्बन्धित वाहन चालक के पास न तो ई वे बिल था और न अन्य कोई काग़ज़ात । इसके बाद वहां मौजूद चौकी प्रभारी ने किसी उच्चाधिकारी से बात किया और पिकप को जाने का इशारा कर दिया।
गाड़ी पर मौजूद दुकानदार ने हल्दीराम की दो पैकेट नमकीन और दो बोतल मिनरल वाटर साहब कि कुर्सी पर रखा और अपनी पिकप लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ चला।
हालांकि कैमरे पर चौकी प्रभारी ने यह नहीं बताया कि पिकअप को किसके आदेश से छोड़ा गया लेकिन कैमरा ऑफ होते ही उन्होंने सीओ कोतवाली का नाम लिया ।
बहरहाल अब सवाल यह उठता है कि ऐसे माहौल में जब लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है तब बिना किसी वैध पास और ई वे बिल के भारी सुरक्षा के बीच बिना जांच के तीन तीन जनपदों की सीमा पार करना इस बात को दर्शाता है कि यहां कुछ भी नामुमकिन नहीं है।
एसएसपी और डीएम साहब आपकी इस नाका बन्दी को सलाम।