Apple iPhone 9 कंपनी की तरफ से अफोर्डेबल सेग्मेंट का स्मार्टफोन होगा. रिपोर्ट के मुताबिक इसे 15 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा और लॉन्च के दूसरे हफ्ते से इसकी बिक्री शुरू होगी.
दुनिया भर में कोरोना वायरस आउटब्रेक को देखते हुए कई कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट लॉन्च स्किप कर दिए हैं. लेकिन ऐसा लग रहा है कि अमेरिकी टेक कंपनी Apple इसी महीने 15 अप्रैल को एक नया iPhone लॉन्च करेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक iPhone SE का अगला मॉडल जिसे iPhone 9 कहा जाएगा, कंपनी इसे 15 अप्रैल को लॉन्च करेगी. पिछले कुछ महीनों से iPhone 9 के बारे में रिपोर्ट्स आ रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि ये इस स्मार्टफोन का नाम iPhone SE 2 होगा.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने iPhone 9 को 15 अप्रैल लॉन्च के लिए एक इंटर्नल मीटिंग की है जिसमें इस बारे में बातचीत हुई है. बताया जा रहा है कि 15 अप्रैल को इसे लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री 22 अप्रैल से शुरू की जाएगी.
कोरोना वायरस आउटब्रेक को देखते हुए ये मुमकिन है कि कंपनी इस लॉन्च इवेंट को सिर्फ ऑनलाइन स्ट्रीमिग करेगी. ऐसा भी मुमकिन है कि कंपनी सिर्फ प्रेस रिलीज निकाल कर नया आईफोन लॉन्च कर दे.
ऐपल का ये स्मार्टफोन अफोर्डेबल सेगमेंट का होगा, क्योंकि iPhone SE कंपनी का सबसे सस्ता आईफोन था. इस स्मार्टफोन की कीमत 399 डॉलर (लगभग 29,000 रुपये) हो सकती है. इस स्मार्टफोन में iPhone X सीरीज की तरह फेस आईडी का सपोर्ट नहीं मिलेगा और कंपनी एक बार फिर से टच आईडी को वापस लेकर आएगी.
रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 9 में 4.7 इंच की LCD डिस्प्ले दी जाएगी और इसमें 3GB रैम दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन में Apple A13 Bionic चिपसेट दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन का डिजाइन iPhone 8 से मिलता जुलता होगा और इसमें कोई नॉच नहीं दिया जाएगा.