Xiaomi के पुराने सब-ब्रांड Poco ने ये घोषणा की है कि Poco X2 को स्पेशल ओपन सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. इस ओपन सेल की शुरुआत आज रात फ्लिपकार्ट पर होगी और ये 22 मार्च तक जारी रहेगी. अब तक इस स्मार्टफोन को लिमिटेड पीरियड सेल में ही उपलब्ध कराया जा रहा था. इसकी आखिरी सेल मंगलवार को आयोजित की गई थी. ये अपने सेगमेंट के सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है.
Poco X2 की खास बातों का जिक्र करें तो इसमें डुअल-होल पंच सेल्फी कैमरा, क्वॉड रियर कैमरा और 120Hz डिस्प्ले मिलता है. ये फिलहाल 120Hz डिस्प्ले वाला भारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.Poco X2 की शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है. ये कीमत इसके 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं, इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है
ग्राहक इस स्मार्टफोन को एटलैंटिस ब्लू, मैट्रिक्स पर्पल और फिनिक्स रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.