नए Vivo V19 में अब पंच-होल डिस्प्ले दिया है और परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है.
नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V19 को ऑफिशली इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया है. इस फोन का डिजाइन Vivo V17 से काफी मिलता है. लेकिन भारत में अभी यह लॉन्च नहीं किया गया है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में...
स्पेसिफिकेशंस
नए Vivo V19 में अब पंच-होल डिस्प्ले दिया है. फोन में 6.44 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले डिस्प्ले दिया है. इसके अलावा इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसके अलावा परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है. यह फोन एंड्राइड पाई बेस्ड Funtouch OS 9.2 पर बेस्ड है. इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है. और ऐंड्रॉयड पाई बेस्ड Funtouch OS 9.2 दिया गया है.
फोटोग्राफी
नये Vivo V19 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेडिकेटेड मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है. जबकि सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
कीमत
नए Vivo V19 को 4,299,000 IDR (करीब 22,150 रुपये) में उतारा गया है. यह अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है. फोन की सेल 26 मार्च से शुरू होगी. यह कीमत इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल की है.
दरअसल यह डिवाइस कंपनी के ही Vivo V17 का रीब्रैंडेड मॉडल है. आपको बता दें कि कंपनी ने V17 को भारत में दिसंबर 2019 में लॉन्च किया था. और इसके स्पेसिफिकेशंस भी Vivo V19 से काफी मिलते हैं. अब देखना होगा भारत में कंपनी इस फोन को कब तक लॉन्च करती है.