Nokia XpressMusic को 2007 में लॉन्च किया गया था. ये फोन काफी पॉपुलर था. एचएमडी ग्लोबल नोकिया के इस क्लासिक को एक बार फिर से लाया है.
नोकिया का एक्सप्रेस म्यूजिक फोन याद है? एक वक्त में ये काफी पॉपुलर हुआ करता था. नोकिया स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने एक बार फिर से क्लासिक नोकिया फोन को वापस लाया है.
इस बार कंपनी ने Nokia 5310 XpressMusic लॉन्च किया है. ये दरअसल एक फीचर फोन है और इसका डिजाइन ठीक Xpress Music के पैटर्न पर है.
Nokia Xpress Music में साइड माउंटेड कीज दिए गए होते थे जिससे म्यूजिक कंट्रोल किए जाते थे. यहां भी इसी तरह का ब्लैक-रेड और व्हाइट-रेड पेंट जॉब है जो साइड में ही है. ये देखने में पुराने Xpress Music जैसा ही लगता है.
Nokia 5310 Xpress Music में 2.4 इंच की QVGA स्क्रीन दी गई है. फोन में अल्फान्यूमैरिक कीपैड है. इस हैंडसेट में 16MB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है और माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी है. मेमोरी को 32GB तक बढ़ा सकते हैं.
इस फोन में फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जो MP3 सुनने के लिए बेहतर होंगे. इस फोन में एफएम रेडियो का सपोर्ट भी है और 3.5mm जैक और ब्लूटूथ का भी सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ एफएम रेडियो रिसीवर भी है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि Noika 5310 डुअल बैंड 5G फोन है. यानी जिन देशों में 2G नेटवर्क को रिप्लेस किया जा चुका है वहां ये काम नहीं करेगा.
इस हैंडसेट में 1,200mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि 7.5 घंटे का टॉकटाइम और 30 दिन तक का स्टैंडबाय बैकअप देगा. इस फोन की कीमत €39 (लगभग 3,147 रुपये) है. भारत में फिलहाल इसके लॉन्च की जानकारी कंपनी ने नहीं दी है.