Realme Narzo 10-10A 26 मार्च को भारत में होंगे लॉन्च, जानें क्या होगा खास


Realme ने एक प्रेस रिलीज जारी ये जानकारी दी है कि नई Narzo सीरीज के Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन्स को भारत में 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.


Realme ने गुरुवार को अपनी नई Narzo सीरीज को कंफर्म किया था और अब कंपनी ने ये घोषणा कर दी है कि भारत में Narzo 10 और Narzo 10A को 26 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस नई सीरीज को खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखकर लाया जाएगा. कंपनी ने प्रमोशनल पेज भी अपडेट किया है, जिससे दोनों डिवाइसेज की कुछ जानकारियां सामने आईं हैं.


Realme Narzo 10 के बैक में स्ट्रिप्ड पैटर्न के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिखाई दिया है, तो वहीं Narzo 10A में प्लेन ग्लॉसी पैनल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. जारी टीजर के मुताबिक दोनों फोन्स में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी.


रियलमी द्वारा Realme Narzo 10 और Realme Narzo 10A की लॉन्चिंग 26 मार्च को 12.30pm IST से की जाएगी. कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.


कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन्स के लिए प्रमोशनल पेज बनाया है, जहां लॉन्च संबंधी जानकारियों के अलावा इनकी फोटोज और कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी शेयर किए गए हैं. इस पेज में बताया गया है कि 5,000mAh की बैटरी के अलावा दोनों फोन्स में 89.8 परसेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही फ्रंट में वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच होगा, जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद होगा. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कंपनी इसे लेकर और भी जानकारियां शेयर करेगी.