हम यहां नए Realme 6 के बारे में बात कर रहे हैं. हमनें इस स्मार्टफोन को कुछ समय तक इस्तेमाल किया है और अब इसका रिव्यू हम आप तक पहुंचा रहे हैं.
Realme ने भारत में अपने Realme 6 और Realme 6 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. ये रियलमी 5 सीरीज के अपग्रेड हैं. फिलहाल हम यहां Realme 6 के बारे में बात कर रहे हैं. हमनें इस स्मार्टफोन को कुछ समय तक इस्तेमाल किया है और अब इसका रिव्यू हम आप तक पहुंचा रहे हैं. Realme 6 की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 4GB+64GB वेरिएंट की है. वहीं, 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 15,999 रुपये रखी गई है. इसकी पहली सेल 11 मार्च को दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहक इसे भी फ्लिपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट से खरीद पाएंगे. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन कॉमेट वाइट और कॉमेट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. हमनें ब्लू कलर वेरिएंट का रिव्यू किया है.
डिजाइन और डिस्प्ले:
इसके रियर लुक की बात ये ग्लास्टिक बॉडी है और यहां डुअल-टोन ग्रेडिएंट पैनल दिया गया है. रियर पैनल काफी शाइन करता है और लुक में काफी प्रीमियम दिखता है. यहां वर्टिकल शेप में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है और यहीं बॉटम में रियलमी की ब्रांडिंग दी गई है. ये फोन होल्ड करने में काफी कॉम्पैक्ट है और लाइटवेट है. कहीं भी रफ एजेज नहीं हैं. फ्रेम मेटल का है. फ्रेम में लेफ्ट में होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर काफी फास्ट रिएक्ट करता है. वहीं बॉटम में 3.5mm हेडफोन जैक, USB टाइप सी-पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मौजूद है. राइट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स और सिम ट्रे दिया गया है. सिंगल हैंड हैंडलिंग में फोन में कोई दिक्कत नहीं है.
फ्रंट लुक की बात करें तो यहां नॉच-डिस्प्ले को छोड़कर सिंगल पंच-होल कटआउट दिया गया है. इस कटआउट में ही सेल्फी कैमरे को जगह दी गई है. डिस्प्ले की बात करें तो ये काफी अच्छा है. यहां ब्राइटनेस काफी है और कलर्स पंची हैं. कंपनी ने इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 120HZ टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ (1080X2400 पिक्सल) सिंगल पंच-होल LCD डिस्प्ले दिया है. हाई रिफ्रेश रेट की वजह से डिस्प्ले काफी स्मूद है. ये भारत का फिलहाल सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जिसमें इतना रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है. हालांकि, डायरेक्ट लाइट या सनलाइट में इसका सरफेस थोड़ा रिफ्लेक्टिव है.
सॉफ्टवेयर:
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है. चूंकि इसमें ColorOS ना देकर रियलमी का अपना कस्टमाइज्ड UI दिया गया है. इसलिए ये पुराने UI के मुकाबले थोड़ा ज्यादा क्लिन है. ये थोड़ा स्टॉक एंड्रॉयड का फील देता है. हालांकि, इसमें भी थोड़े ब्लॉटवेयर मौजूद हैं. नए रियलमी UI का कैमरा ऐप पहले से बेहतर है. साथ ही सारे आइकन्स नए हैं. सेटिंग्स को काफी अच्छे डिजाइन किया गया है. साथ ही यहां कुछ नए फीचर्स जैसे डिजिटल वेलबिइंग, फोकस मोड, डार्क मोड और राइडिंग मोड भी मौजूद हैं. रियलमी ने अपने रियलमी लैब के अंदर एक एक खास डुअल-मोड ऑडियो का भी फीचर दिया है, जिससे आप ब्लूटूथ और वायर्ड हेडसेट एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में Facebook, Dailyhunt, Gaana और Helo जैसे कुछ ऐप प्री-लोडेड हैं और कुछ रियलमी के स्टॉक ऐप्स भी हैं.
परफॉर्मेंस और बैटरी:
परफॉर्मेंस की बात करें तो हमनें इस स्मार्टफोन के टॉप 8GB रैम वेरिएंट को इस्तेमाल किया है. इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G90T प्रोसेसर दिया गया है. ये प्रोसेसर अभी तक एक्सक्लूसिव रूप से Redmi Note 8 Pro में मौजूद था. ये काफी अच्छा प्रोसेसर है. मीडियाटेक का ये प्रोसेसर खासतौर पर गेमिंग के लिए बनाया गया है. हमें इसे इस्तेमाल करते वक्त ऐप स्विचिंग और या मल्टी टास्किंग में कोई लैग फील नहीं हुआ है. अच्छी बात ये भी कि Realme 6 के बेंचमार्क रिजल्ट्स भी काफी बेहतर हैं.
गेमिंग की बात करें तो इससे PUBG मोबाइल और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम्स आसानी से खेले जा सकते हैं. हालांकि, कुछ समय बाद फोन जरा सा गर्म जरूर होने लगता है. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 4,300mAh की बैटरी 30W फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी के साथ दी है. इसे फुल चार्ज के बाद आराम से दिनभर चलाया जा सकता है. कंपनी के 30W चार्जर के साथ आधे घंटे में इसे लगभग 64-67 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
कैमरा:
इसके रियर में 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप के दूसरे कैमरों की बात करें तो यहां 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मौजूद हैं. प्राइमरी कैमरा डे-लाइट और इंडोर/आर्टिफिशियल लाइट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स देता है. वहीं अल्ट्रा-वाइड कैमरे से डिटेलिंग उतनी बेहतर नहीं मिलती है और नाइट मोड में इसकी स्थिति थोड़ी और बिगड़ जाती है. बाकी पोर्ट्रेट शॉट्स में एज डिटेक्शन में रियलमी के पुराने फोन्स की तुलना में काफी परफेक्शन आई है. मैक्रो कैमरे की बात करें तो ये केवल एडिशनल कैमरा सेटअप है. इससे शॉट्स लेने के लिए पर्याप्त लाइट चाहिए. जरा सी भी लो-लाइटिंग कंडीशन में फोकस करने में दिक्कत आती है और इसमें डिटेलिंग भी उतनी बेहतर नहीं है.
वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 4K का सपोर्ट है और वाइड एंगल लेंस से भी शूटिंग की जा सकती है. सबसे ज्यादा बेहतर मैंने नाइट मोड को पाया है. अपनी कीमत के लिहाज से इस मोड में काफी बेहतर तस्वीरें आती हैं. इसके अलावा आपको बता दें 64MP रिजोल्यूशन के लिए आपको उस मोड पर जाना होगा. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है और ये अच्छी तस्वीरें लेता है. लेकिन सेल्फी के लिए नाइट मोड नहीं है.