फोल्डेबल डिस्प्ले वाला Moto Razr भारत में लॉन्च हो चुका है. इसकी बिक्री 2 अप्रैल से शुरू होगी. हालांकि आप इसके लिए प्री बुकिंग आज से ही करा सकते हैं.
Motorola ने भारत में अपना फोल्डेबल डिस्प्ले वाला समार्टफोन Moto Razr लॉन्त कर दिया है. इसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रुपये रखी गई है. उम्मीद की जा रही थी कि इसकी कीमत 1 लाख रुपये के अंदर होगी, लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया है.
हाल ही में सैमसंग ने भारत में फोल्डेबल डिस्प्ले वाला Galaxy Z Flip लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये है. दोनों स्मार्टफोन्स में क्वॉलिटी और हार्डवेयर को कंपेयर करें तो Galaxy Z Flip मोटो रेजर से आगे निकलता है.
हालांकि ये बाद अलग है कि मोटो रेजर के लिए नोस्टैल्जिया फैक्टर काम कर सकता है. एक वक्त में मोटो रेजर काफी पॉपुलर हुआ करता था. लेकिन अभी के स्मार्टफोन मार्केट को देखें तो भारत में ये स्मार्टफोन कितना बिकेगा कहना मुश्किल है.
बहरहाल इस स्मार्टफोन के लिए आज से आप प्री बुकिंग करा सकते हैं. इसकी बिक्री 2 अप्रैल से शुरू होगी. इसे ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. लॉन्च ऑफर की बात करें तो इसके साथ सिटी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.
रिलायंस जियो की तरफ से डबल डेटा ऑफर दिया जाएगा, लेकिन इसके लिए आपको 4,999 रुपये का रिचार्ज कराना होगा.
Moto Razr (2019) स्पेसिफिकेशन्स
Moto Razr में 6.2 इंच की मुड़ने वाली OLED डिस्प्ले दी गई है जो HD+ है. ऐस्पेक्ट रेश्यो 21:9 का है. सेकंडरी या कवर डिस्प्ले 2.7 इंच का है. फोन फोल्ड करने के बाद आप इस डिस्प्ले पर नोटिफिकेशन्स देख सकेंगे, सेल्फी क्लिक कर सकेंगे और म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं.