Nokia ब्रांड लाइसेंसी HMD ग्लोबल आज एक ऑनलाइन इवेंट होस्ट कर रहा है, जहां कंपनी कई नोकिया फोन्स की लॉन्चिंग कर सकती है. यहां जानें इनमें क्या होगा खास.
Nokia ब्रांड लाइसेंसी HMD ग्लोबल आज एक ऑनलाइन इवेंट होस्ट कर रहा है, जहां कंपनी कई नोकिया फोन्स की लॉन्चिंग कर सकती है. Nokia 8.2 5G, Nokia 5.3 और Nokia 1.3 को लॉन्च किए जाने की संभावना ज्यादा लग रही है. इवेंट की शुरुआत 4pm GMT (10pm IST) से होगी और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब के जरिए की जाएगी. पहले ये इवेंट लंदन में किया जाना था. हालांकि, बाद में कोरोना वायरस के खतरे के चलते ऑन-ग्राउंड इवेंट कैंसिल कर दिया और अब ऑनलाइन इवेंट आयोजित किया जा रहा है.
जैसा कि हमनें ऊपर बताया कि इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब के जरिए होगी. आपकी जानकारी रहे कि कोरोना वायरस के चलते ढेरों टेक कंपनियों नें अपने ऑन-ग्राउंड इवेंट कैंसिल किए हैं.
आज के इवेंट में Nokia 7.2 के अपग्रेड यानी Nokia 8.2 की लॉन्चिंग की जा सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 5G सपोर्ट होगा और ये pOLED या LCD पैनल के साथ आएगा. इसके अलावा इससमें स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर, 32MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा और 3,500mAh की बैटरी दी जा सकती है.
Nokia 5.3 की बात करें चो चर्चा है कि इसमें 6.55-इंच डिस्प्ले होगा. एक हालिया गीकबेंच लिस्टिंग से ये जानकारी मिली थी कि इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660/665 प्रोसेसर होगा. उम्मीद की जा रही है कि ये एंड्रॉयड वन प्रोग्रमा का हिस्सा होगा और इसमें 4,000mAh की बैटरी होगी.
अंत में Nokia 1.3 की बात करें तो इसमें वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच, 1GB रैम, 8GB इंटरनल स्टोरेज और 13MP रियर कैमरा दिया जाएगा. जानकारी ये भी मिली है कि इसमें LED फ्लैश के साथ 5MP सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.