Nokia 5.3 और Nokia 5310 भारत में जल्द होंगे लॉन्च, जानें खासियत





Nokia के दो नए हैंडसेट भारत में जल्द लॉन्च हो सकते हैं. इनमें से एक एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन है, जबकि दूसरा फीचर फोन है.










नोकिया हैंडसेट बनाने वाली फिनलैंड की कंपनी HMD Global ने हाल ही में Nokia 5.3 और Nokia 5310 का ग्लोबल लॉन्च किया था. पिछले हफ्ते इन दोनों स्मार्टफोन्स को पेश किया गया है.







अब ये भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है. कोरोना वायरस की वजह से कंपनी इवेंट नहीं कराएगी, लेकिन इसे ऑनलाइन पेश कर सकती है. नोकिया इंडिया की वेबसाइट पर Nokia 5.3 और Nokia 5310 की जानकारी दर्ज कर दी गई है.


Nokia 5.3 एक स्मार्टफोन है जिसमें Android ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. Nokia 5310 एक फीचर फोन है जिसमें Nokia Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्ट दिया गया है. कंपनी जल्द ही इन दोनों हैंडसेट के कीमत का भी ऐलान कर सकती है.


कीमत की बात करें तो Nokia 5.3 को 189 यूरो (लगभग 15,200 रुपये) में लॉन्च किया गया था. जबकि Nokia 5310 की कीमत 39 यूरो (लगभग 3,129 रुपये) है. Nokia 5.3 को सैंड, स्यान और चारकोल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है, जबकि Nokia 5310 ब्लैक और व्हाइट ह्यूज में उपलब्ध है.


Nokia 5.3 में Android 10 दिया गया है. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस है और इसके साथ वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है. इसमें Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है.


Nokia 5.3 में फोटॉग्राफी के लिए चार रियर कैमरों का सेटअप है. प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का है. तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.





 




Nokia 5.3 में 4,000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी केलिए USB Type C पोर्ट सहित 4G, WiFi, Bluetooth जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं. इस स्मार्टफोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.