MP: बाकी विधायकों पर बोले स्पीकर- दुखी मन से स्वीकार किया इस्तीफा, कोई रास्ता नहीं था


मध्य प्रदेश में आज शाम को फ्लोर टेस्ट होना है. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इसके लिए आदेश जारी किया था. शुक्रवार को विधानसभा स्पीकर ने बागी विधायकों के मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.



  • मध्य प्रदेश विधानसभा स्पीकर का बयान

  • दुखी मन से इस्तीफा स्वीकार किया: स्पीकर

  • दोपहर 2 बजे से शुरू होगा विधानसभा सत्र


मध्य प्रदेश की सियासत में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा के स्पीकर एनपी प्रजापति ने बागी विधायकों के इस्तीफे स्वीकार किए. अब शुक्रवार को उन्होंने इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. स्पीकर ने कहा कि उन्होंने दुखी मन से इस्तीफे स्वीकार किए हैं, क्योंकि उनके पास कोई दूसरा चारा नहीं था.


विधानसभा स्पीकर ने कहा कि संविधान ने जो मुझे शक्तियां दी, उसका पालन करना जरूरी है. लोकतंत्र में ये विडंबना आ गई है कि जनता किस हेतु के लिए आपको चुनकर भेजती है और आने के बाद आप क्षेत्र को नजरअंदाज करते हैं और खुद के बारे में सोचते हैं.


विधायकों के इस्तीफे स्वीकार करने पर उन्होंने कहा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया, तो मेरे पास इस्तीफा स्वीकर करने के अलावा कोई रास्ता नहीं थी. बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोप पर उन्होंने कहा कि किसी के आरोप पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. आज विधानसभा के सदन की कार्यवाही 2 बजे से शुरू होगी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सदन चलेगा.


आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट करवाने का आदेश दिया. इससे पहले स्पीकर के द्वारा 26 मार्च तक सदन को स्थगित किया गया था, वहीं बागी 16 विधायकों के इस्तीफे भी स्वीकार नहीं किए थे. इसी के बाद बीजेपी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी और तुरंत फ्लोर टेस्ट की मांग की गई थी.