महिंद्रा अपनी Bolero Power Plus के BS4 मॉडल पर इस समय काफी बढ़िया डिस्काउंट ऑफर कर रही है, यह डिस्काउंट स्टॉक की उपलब्धता तक ही उपलब्ध है
Bolero Power Plus पर है तगड़ा डिस्काउंट
Bolero Power Plus के BS4 को खरीदने पर 20,000 रुपये तकी बचत की जा सकती है. इस डिस्काउंट में 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर, 4,000 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर और 6,000 रुपये का कैश दिया जा रहा है. Bolero Power Plus की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 7.61 लाख रुपये से शुरू होती है.
इंजन की बात करें तो Mahindra Bolero Power Plus में 1493cc का इंजन लगा है जो 70 Bhp की पावर और 195 Nm का टॉर्क देता है. एक लीटर में यह 16.5 Kmpl की माइलेज दे सकती है.
Mahindra Marazzo पर बम्पर डिस्काउंट
इन दिनों महिंद्रा अपनी MPV, Marazzo पर 1.71 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरु होती है. यहां हम आपको बता रहे हैं इसके किस वेरिएंट पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट.Mahindra Marazzo के M8 वेरिएंट पर 1.71 लाख रुपये की बचत की जा सकती है.
Marazzo के M6 वेरिएंट पर 1.09 लाख रुपये तक का फायदा मिल रहा है. Marazzo के M4 वेरिएंट पर 58,000 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है.ये ऑफर्स सिर्फ Marazzo के BS4 मॉडल पर हैं.
Renault Lodgy पर हैवी डिस्काउंट
Renault अपनी फैमिली MPV, Lodgy के BS4 मॉडल पर 2,00,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है इसके अलावा इस पर 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं ग्रामीण ग्राहकों के लिए 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट का भी ऑफर है. Renault की वेबसाइट के मुताबिक , यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च, 2020 तक ही सीमित रहेगा. Renault Lodgy की कीमत 8.63 लाख रुपये से शुरू होती है.
Hyundai की कारों पर 2.5 लाख तक का डिस्काउंट
Hyundai भी मार्च के महीने में अपनी BS4 कारों पर 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. कंपनी Verna (पेट्रोल और डीजल पर) पर 90,000 रूपये तक का डिस्काउंट दे रही है जबकि Elenatra (पेट्रोल और डीजल पर)पर 2.50 लाख रूपये तक का डिस्काउंट दे रही है. जबकि Tucson (पेट्रोल और डीजल पर) पर भी 2.50 लाख रूपये तक डिस्काउंट मिल रहा है.