Madhya Pradesh government crisis Live Updates: मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर संकट, 19 बागी विधायकों ने स्पीकर को भेजा इस्तीफा


आज भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक है. खबर है कि शिवराज सिंह चौहान को विधायक दल का नेता चुना जाएगा.





 




मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 19 बागी विधायकों ने स्पीकर को इस्तीफा भेज दिया है. राज्य में सिंधिया खेमे के 28 विधायकों के बागी होने की खबर है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ देर पहले ही अपना इस्तीफा ट्वीट किया है.








 




लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ''सिंधिया जी कांग्रेस पार्टी में कई वरिष्ठ पदों पर रहे और उनका सम्मान किया, शायद मोदी जी द्वारा दिए गए मंत्रीपद के प्रस्ताव के कारण उन्हें लालच आ गया. हम जानते हैं कि उनका परिवार दशकों से बीजेपी से जुड़ा हुआ है, लेकिन फिर भी यह एक बड़ा नुकसान है.''








 




इस बीच कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस से तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया है.








 




ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में कहा, ''यह मेरे लिए आगे बढ़ने का वक्त है. मेरा मानना है कि मैं कांग्रेस में रहकर अपने राज्य, देश की सेवा नहीं कर पा रहा हूं.''








 




मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. खबर है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल होंगे. इतना ही नहीं सिंधिया बीजेपी के कोटे से राज्यसभा भी जाएंगे. बता दें कि आज सुबह मध्य प्रदेश में जारी सियासी घटनाक्रम के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. ऐसे में संकेत मिले थे कि वह मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के लिये बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं.








 




सिंधिया संकट को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर बैठक हो रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि माफियाओं पर लगाम कसने की वजह से ये संकट हुआ है.








 




भोपाल बीजेपी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विनय सहस्त्रबुद्धे और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एक कमरे में मीटिंग कर रहे हैं.








 




मध्य प्रदेश की सियासी उठापटक के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया, गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी से मिलने से पहुंचे हैं. वो शाम तक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.








 




मध्य प्रदेश में सिंधिया खेमे के 28 विधायकों के बागी होने की खबर है. बीजेपी का दावा है कि यह संख्या 40 तक हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया कुछ घंटों में इस्तीफा दे सकते हैं.








 




मध्य प्रदेश की सियासत में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. इस दिन यह तय हो जाएगा कि कमलनाथ सरकार रहेगी या फिर गिर जाएगी. बगावती तेवर दिखा रहे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निर्भर करता है कि वह क्या रुख अख्तियार करते हैं. भारतीय जनता पार्टी सिंधिया के अगले कदम का इंतजार कर रही है. इस बीच खबर आई है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अगले कुछ घंटों में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं.








 




आज होली है और होली के दिन कमलनाथ के रंग में भंग पड़ चुका है. उनकी सरकार पर बड़ा संकट है. इस बीच बीजेपी सूत्रों से खबर आ रही है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात हुई है. सिंधिया, अमित शाह से भी मिल चुके हैं.








 




मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में मचे राजनीतिक घमासान पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह ने कहा कि ये उनका आंतरिक मामला है.








 




ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने की खबरों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक ट्वीट किया है. ये ट्वीट ज्योतिरादित्य के दिवंगत पिता और कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे माधव राव सिंधिया को लेकर किया गया है. ट्वीट में कांग्रेस ने माधव राव सिंधिया को कांग्रेस के प्रति प्रतिबद्ध बताया है.