लॉकडाउन : फोन कीजिए... घर बैठे मिलेगी सब्जी और फल, प्रशासन ने जारी किए मोबाइल नंबर



सार


प्रशासन ने डोर-टू-डोर सप्लाई के लिए मोबाइल नंबर जारी किए
 राशन व्यवस्था को लेकर व्यापारी नेताओं ने लिए कई फैसले

 

विस्तार


जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने सोमवार को नगर निगम और प्रशासन के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर डोर स्टेप डिलीवरी की व्यवस्था कर दी है। नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। 


 

आपको सिर्फ दिए मोबाइल नंबर पर फोन करना है, फल और सब्जी आपके घर पहुंच जाएंगी। सभी पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड में फल और सब्जी विक्रेताओं को चिन्हित किया है जो डोर स्टेप डिलीवरी करेंगे। घर बैठे सब्जी और फल मंगाने के लिए तीन मोबाइल नंबर जारी किए हैं। ये नंबर हैं- 9058512391, 9068311511 और 9997995812। 

जो विक्रेता ऑनलाइन फल और सब्जी बेचना चाहते हैं, वे मंडी सचिव के मोबाइल पर 7500600033 पर जानकारी ले सकते हैं। फल और सब्जी की व्यवस्था का अधिकार प्राप्त करने के लिए नगर निगम के अपर मुख्य आयुक्त से मोबाइल नंबर 7300740601 पर संपर्क करें।


यह है राशन व्यवस्था


उधर, लॉकडाउन में राशन व्यवस्था को लेकर व्यापारी नेताओं ने डीएम और एसपी सिटी के साथ बैठक कर कई फैसले लिए। मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी  के मुताबिक तय हुआ कि गल्ला मंडी से मोतीगंज में माल की आवक सुबह पांच से नौ बजे तक होगी। मोतीगंज में दुकानें खोलने का समय रात आठ से 12 बजे तक होगा। एक दिन फुटकर व एक दिन थोक विक्रेता खोलेंगे।

मिलेंगे टोकन

टेंपो या माल ढोने वालों को आवागमन के लिए टोकन मोतीगंज खाद्य व्यापार समिति के अध्यक्ष रमनलाल गोयल देंगे। फल व सब्जी मंडी सुबह पांच से नौ बजे तक खुलेगी। खाद्य सामग्री व्यापारी अपने जीएसटीएन सर्टिफिकेट साथ रखें, ताकि जरूरत पर पुलिस को दिखा सकें। बैठक में टीएन अग्रवाल (अध्यक्ष आगरा व्यापार मंडल), अतुल बंसल (अध्यक्ष युवा व्यापार मंडल), रमनलाल गोयल, विष्णु अग्रवाल (महामंत्री मोती गंज खाद्य समिति) आदि मौजूद रहे।