कोरोना वायरसः दोनों सेमीफाइनल मैच से कुछ देर पहले ही पाकिस्तान सुपर लीग भी हुआ स्थगित


कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को स्थगित कर दिया गया है। पाकिस्तान सुपर लीग के दो सेमीफाइनल मैच आज खेले जाने थे, जबकि फाइनल मैच 18 मार्च को खेला जाना था। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पीएसएल के मैच खाली स्टेडियम में ही खेले जा रहे थे, लेकिन दुनिया भर में लगातार बढ़ रहे इस महामारी के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला लिया।


आज मुल्तान सुल्तान्स और पेशावर जल्मी के बीच पहला सेमीफाइनल मैच, जबकि कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना था। पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर पाकिस्तानी क्रिकेटर स्वदेश लौट चुके हैं। यह पहला मौका था, जब पाकिस्तान सुपर लीग का पूरा सीजन पाकिस्तान में खेला जा रहा था।


पाकिस्तान सुपर लीग के आधिकारिक पेज पर ट्वीट किया गया है, 'जरूरी घोषणाः पीएसएल स्थगित कर दिया गया है, बाकी जानकारी हम आगे देंगे।'