दिलीप कुमार को पूरी तरह आइसोलेशन में रखा गया है. उन्होंने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है.
आइसोलेशन में दिलीप कुमार
दिलीप कुमार ने ट्वीट कर लिखा- कोरोना वायरस की वजह से मैं पूरी तरह से आइसोलेशन और क्वारेनटाइन में हूं. सायरा इसका पूरा ध्यान रख रही हैं कि मुझे किसी भी तरह का कोई इंफेक्शन न हो. बता दें कि दिलीप कुमार की तबीयत लंबे समय से नासाज चल रही है.बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में दहशत है. इस वायरस के चलते अब तक छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और इस वायरस से अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं. भारत में भी अब तक 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. बॉलीवुड को भी इस वायरस से काफी नुकसान उठाना पड़ रहा हैकई सारी फिल्मों की रिलीज डेट टल गई है. फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग पर रोक लगा दी गई है.IPPA, FWICE, IFTDA, WIFPA, IFPTC जैसी फिल्म बॉडीज ने कोरोना के चलते शूटिंग को बंद करने का फैसला किया है.स्पॉटबॉय से बातचीत में IFDC,TV के चेयरमैन जेडी मजीठिया ने कहा- हमने टीवी सेक्टर्स के लिए भी अहम फैसला लिया है. बॉलीवुड और ओटीटी को शूट की जल्दी नहीं होती. उन्हें डेली एपिसोड नहीं देने होते. लेकिन सेफ्टी को देखते हुए हमने सुनिश्चित किया है कि शूट ना हो.