कोरोना के खौफ से दोपहिया वाहनों का बाजार भी लाचार, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज, टीवीएस मोटर की बिक्री फरवरी में 10 % से ज्यादा गिरी


देश में दुपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनियों हीरो मोटोकॉर्प , बजाज ऑटो और टीवीएस ने सोमवार को बताया कि इस बार फरवरी में उनकी बिक्री एक साल पहले की तुलना में दस प्रतिशत से ज्यादा घट गई।  बताया जा रहा है कि चीन में कोरोना वायरस संक्रामक रोग के प्रकोप के चलते बीएस₨6 प्रदूषण मानक वाले वाहनों के कलपुर्जों की आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित होने का असर बाजार पर पड़ा है।  आलोच्य माह में सुजुकी मोटरसाइकिल और रायल इनफील्ड की बिक्री की वृद्धि दर इकाई में रही। 


स्कूटरों की बिक्री  में 67.54 % की भारी गिरावट


कंपनियों के बयानों के मुताबिक सबसे बड़ी दुपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री पिछले साल फरवरी से 19.27 % घट कर 4,98,242 इकाई रही। कंपनी ने फरवरी 2019 में 6,17,215 वाहन बेचे थे। कंपनी ने पिछले महीने 4,79,310 मोटरसाइकिल बेचीं जो पिछले साल फवरी की 5,58,884 की बिक्री संख्या से 14.23 प्रतिशत कम है।   इसी दौरान उसके स्कूटरों की बिक्री 67.54 % की भारी गिरावट के साथ 18,932 पर आ गई। एक साल पहले यह आंकड़ा 58,331 इकाई था।कंपनी का निर्यात फरवरी में 18,046 नग का था जबकि फरवरी 2019 में इसने 16,599 दुपहिया वाहनों का निर्यात किया था। कंपनी ने कहा कि चीन में कोरोना वायरस बीमारी के फैलने से उसका विनिर्माण कार्य प्रभावित हुआ है। लेकिन उसने उपकरणों के वैकल्पिक स्रोत तलाशने में काफी प्रगति कर ली है।


यह भी पढ़ें: कोरोना का साइड इफेक्ट: फरवरी में सुस्त पड़ीं विनिर्माण गतिविधियां 


बजाज ऑटो की बक्री दस प्रतिशत गिर कर 3,54,913 नग रही इसमें घरेलू बिक्री 24 % की घट कर 1,68,747 नग पर आ गई जबकि पिछले साल फरवरी में यह आंकड़ा 2,21,706 का था।  रायल इनफील्ड की बिक्री फरवरी में 1 % सुधर कर 63,536 इकाई रही जिसमें घरेलू बिक्री 61,188 रही। यह सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़त दिखाती है।   इस दौरान कंपनी का निर्यात 8 % घट कर 2,348 नग रहा। फरवरी में सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया की बक्री 3.5 % की वृद्धि के साथ 67,961 नग रही। इसमें घरेलू बिक्री 2.57 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 58,644 नग रही।  कारों के बाजार में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बक्री 9.1 % गिर कर 11,356 इकाई रही। इसमें घरेलू बाजार में बिक्री 11.9 प्रतिशत घट कर 11,760 रही। 


यह भी पढ़ें: कोरोना से कराह रहा ऑटो सेक्टर, टीवीएस मोटर की बिक्री फरवरी में 15 प्रतिशत घटी, मारुति, एमजी पर भी असर


आलोच्य माह में टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री 15.39 % घट कर 2,53,261 इकाई रही। कंपनी ने कहा है कि उसका कारोबार बीएस4 वाहनों का उत्पादन घटाने और उपकरणों की आपूर्ति में व्यवधान से प्रभावित रहा। कंपनी ने गत वर्ष इसी माह 2,99,353 वहन बेचे थे। इस दौरान कंपनी ने 2,35,891 नग दुपहिया वहनों की बिक्री की जो सालान आधार पर 17.4 % कम है। कंपनी ने घरेलू बाजार में पिछले माह 1,69,684 दुपहिया वाहनों की बक्री की जो 26.72 % गिरावट दर्शाती है। इस दौरान निर्यात सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़ कर 82,877 नग पर पहुंच गया।  कंपनी ने फरवरी में 26% वृद्धि के साथ 17,370 तिपहिया बेचे।