कोरोना के बीच पड़ी महंगाई की मार, आपसे जुड़ी इन 7 चीजों पर लगा झटका


देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से आम जनता परेशान है. इस बीच, आम लोगों पर महंगाई की भी मार पड़ी है. दरअसल, बीते एक हफ्ते में आपकी जरूरत की कई बड़ी चीजें महंगी हो गई हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में..


कोरोना वायरस की मार के बीच हवाई टिकट महंगे हो गए हैं. दरअसल, सरकार ने अगले कुछ दिनों के लिए सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रद्द करने का ऐलान किया है. इसके बाद डोमेस्टिक फ्लाइट्स के किराए में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है.


अगली तिमाही में आपको पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट, PPF, सुकन्या समृद्धि योजना और सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम में कम ब्याज मिल सकता है. अगर ऐसा होता है तो इन छोटी बचत योजनाओं पर आपको पहले के मुकाबले कम ब्याज मिलेगा. आमतौर पर लोग इन योजनाओं में बचत और ब्याज आकर्षण को ध्यान में रखकर निवेश पर जोर देते हैं.