इनफिनिक्स एस5 प्रो XOS 6.0 कस्टम स्किन ऑन टॉप के साथ एंड्रॉडय 10 पर रन करता है और इसमें 4000एमएएच की बैटरी है
नई दिल्ली। हांगकांग की टेक्नोलॉजी कंपनी ट्रांसन होल्डिंग्स के प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने शुक्रवार को पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन Infinix S5 Pro को 9,999 रुपए की कीमत पर भारत में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 13 मार्च से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फॉरेस्ट ग्रीन और वॉयलेट कलर ऑप्शन में आएगा।
इनफिनिक्स इंडिया के सीईओ अनीश कपूर ने एक बयान में कहा कि एस5 प्रो के लॉन्च के साथ इनफिनिक्स ने एक बार फिर अपने आप को एक उत्कृष्ट ब्रांड के तौर पर सिद्ध किया है, जो मौजूदा ट्रेंड्स और लोगों की मांग पर केंद्रित है, जो किफायती दाम पर बेहतर टेक्नोलॉजी चाहते हैं।