जनता की मांग पर 'रामायण' के बाद अब 'महाभारत' भी देने वाला है टीवी पर दस्तक



'रामायण' का प्रसारण डीडी नेशनल पर होगा जबकि ‘महाभारत’ का प्रसारण डीडी भारती पर होगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बारे जानकारी दी.



जनता की मांग पर दूरदर्शन शनिवार से पौराणिक धारावाहिकों 'रामायण' और 'महाभारत' का एक बार फिर प्रसारण करेगा. 'रामायण' का प्रसारण डीडी नेशनल पर होगा जबकि ‘महाभारत’ का प्रसारण डीडी भारती पर होगा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने 21 दिन के देशव्यापी बंद के दौरान रामानंद सागर निर्देशित 'रामायण' और बी.आर चोपड़ा निर्देशित 'महाभारत' के प्रसारण की मांग की थी.




जावड़ेकर ने ट्वीट किया कि डीडी भारती शनिवार से ही 'महाभारत' का प्रसारण करेगा. उन्होंने कहा कि लोकप्रिय धारावाहिक ‘महाभारत’ का दोपहर बारह बजे और शाम में सात बजे रोजाना प्रसारण होगा. प्रसार भारती के सीईओ ने एक के बाद एक ट्वीट कर जावड़ेकर और सागर परिवार का शुक्रिया अदा किया.




कब शुरु हुआ था रामायाण और महाभारत?




भगवान राम के जीवन पर आधारित “रामायण” का पहली बार दूरदर्शन पर 1987 में प्रसारण किया गया था और इसे बेहद लोकप्रियता मिली थी. उन्होंने यह ट्वीट भी किया कि दूरदर्शन पर कुछ और पुराने चर्चित कार्यक्रमों का पुन:प्रसारण होगा. उन्होंने कहा कि बंद के दौरान घरों में रहते हुए अगले कुछ दिनों में लोग दूरदर्शन के और चर्चित कार्यक्रमों को देख सकेंगे और अपने पुरानी यादों को फिर से ताजा कर सकेंगे. भगवान राम के जीवन पर आधारित धारावाहिक ‘रामायण’ का प्रसारण दूरदर्शन पर 1987 में शुरू हुआ था और इसे अपार कामयाबी मिली थी.




‘महाभारत’ का प्रसारण 1988 में शुरू हुआ था और इसने भी लोकप्रियता के नए कीर्तिमान स्थापित किए थे. इसे बीआर चोपड़ा की तरफ से बनाया गया था.