10-इंच डिस्प्ले के साथ Lenovo का नया टैबलेट लॉन्च, जानें- कीमत और खासियत
- Lenovo Tab M10 की बैटरी 7,000mAh की है
- इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर मौजूद है
Lenovo ने अपने नए टैबलेट Tab M10 REL को भारत में लॉन्च कर दिया है और इसकी कीमत 13,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक लेनोवो के इस नए टैबलेट को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं. ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का लाभ ले सकते हैं. इसी तरह ग्राहकों को एक्सिस बैंक बज क्रेडिट कार्ड पर भी 5 प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ मिलेगा. साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत 10,800 रुपये तक के डिस्काउंट का भी फायदा उठाया जा सकता है.
इच्छुक ग्राहक नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन को भी अपना सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 1,166 रुपये प्रति महीने है. लेनोवो द्वारा टैबलेट पर 1 साल की वॉरंटी भी दी जा रही है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Tab M10 REL टैबलेट में 1920 x 1200 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 10.1-इंच फुल HD IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. हार्डवेयर की बात करें तो यहां क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. हालांकि, लेनोवो ने इस टैबलेट में महज 3GB रैम और 32GB की इंटरनल मेमोरी दी है. यूजर्स कार्ड की मदद से इसकी मदद से बढ़ा सकते हैं.
ये हैं खासियत
ये टैबलेट एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है और इसमें माइक्रो USB पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए यहां रियर में 8MP का कैमरा शामिल किया गया है. सेल्फी के लिए यहां 5MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. ये डिवाइस ब्लूटूथ v4.2, 3.5mm हेडफोन जैक, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, 2.4GHz और 5GHz डुअल-बैंड वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आएगा. ये डिवाइस ग्राहकों को केवल स्लेट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. लेनोवो ने इस टैब में 7,000mAh की बैटरी दी है.