- 2020 क्रेटा में दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन का दिया गया है ऑप्शन
- 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन में दिया गया है मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन
- 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ दिया गया है केवल 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स
- पैनोरमिक सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर, एयर प्योरिफायर और ई ब्रेक जैसे फीचर्स से लैस है ये कार
- इसमें 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइन्ट्स, रिवर्स कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी हैं मौजूद
- पहले की तरह किया सेल्टोस, रेनो डस्टर, कैप्चर, निसान किक्स और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से रहेगा मुकाबला
हुंडई मोटर्स ने क्रेटा एसयूवी के न्यू जनरेशन मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है। लॉन्च से पहले कंपनी को इसकी 14,000 यूनिट से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी थी। कंपनी ने नई क्रेटा के बेस मॉडल की प्राइस 9.99 लाख रुपये रखी है वहीं,इसके टॉप वेरिएंट की प्राइस 17.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन) इंडिया है। बता दें कि सेल्स के मामले में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की नंबर-1 कार किया सेल्टोस के बेस वेरिएंट की प्राइस 9.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) है। हुंडई क्रेटा 2020 के सभी वेरिएंट की कीमत इस प्रकार है:
| 1.5-लीटर पेट्रोल एमपीआई | 1.5-लीटर डीज़ल सीआरडीआई | 1.4-लीटर पेट्रोल टर्बो जीडीआई | ||
| एमटी | सीवीटी | एमटी | एटी | डीसीटी |
ई |
| - | 9.99 लाख रुपये | - | - |
ईएक्स | 9.99 लाख रुपये | - | 11.49 लाख रुपये | - | - |
एस | 11.72 लाख रुपये | - | 12.77 लाख रुपये | - | - |
एसएक्स | 13.46 लाख रुपये | 14.94 लाख रुपये | 14.51 लाख रुपये | 15.99 लाख रुपये | 16.16 लाख रुपये |
एसएक्स(ओ) | - | 16.15 लाख रुपये | 15.79 लाख रुपये | 17.20 लाख रुपये | 17.20 लाख रुपये |
सभी कीमतें एक्सशोरूम इंडिया के अनुसार
नई क्रेटा 2020 में किया सेल्टोस वाले इंजन का ऑप्शन दिया गया है। इसका 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।
क्रेटा 2020 के 1.5 लीटर डीज़ल इंजन की बात करें तो यह 115 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन की ही तरह डीज़ल इंजन के साथ भी 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर का ऑप्शन भी दिया गया है।
न्यू क्रेटा 2020 में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल का ऑप्शन भी दिया गया है। इस इंजन का पावर और टॉर्क आउटपुट 140 पीएस और 242 एनएम है। इस इंजन के साथ केवल 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन का ही ऑप्शन रखा गया है।
नई क्रेटा के एसएक्स और एसएक्स (ओ) मॉडल के केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के साथ ड्राइव और ट्रैक्शन मोड भी दिए गए हैं।
हुंडई क्रेटा 2020 अपने पिछले मॉडल की तुलना में काफी बदल गई है। इसके फ्रंट पार्ट में एलिमेंट्स दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो काफी सारी चीज़ें हुंडई वेन्यू से मिलती जुलती हैं। इसके इंटीरियर में ब्लैक और क्रीम कलर की फिनिशिंग की गई है। यदि आप इसका स्पोर्टी डीसीटी वेरिएंट चुनते हैं तो इसमें आपको कंट्रास्टिंग ऑरेन्ज एलिमेंट्स के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर मिलेगा।
नई हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप,एलईडी डीआरएल, एलईडी पोजिशनिंग लैंप्स और एलईडी टेललैंप का फीचर दिया गया है। यहां तक की इसके बेस लाइन वेरिएंट्स में भी बाय फंक्शनल हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप जैसा फीचर मौजूद है।
कार के केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इस नई कार में पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, कूल्ड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के लिए पैडल शिफ्टर्स और 8 तरीकों से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। वहीं,इसके टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील का फीचर भी दिया गया है।
020 क्रेटा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर से भी लैस है। ब्लू लिंक सिस्टम नाम की यह टेक्नोलॉजी कार ओनर को कार ट्रैक करने, जिओ फेंसिंग सेट अप करने और दूर से इंजन को शुरू करने की सुविधा देगी। यह फीचर कार के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) के मैनुअल मॉडल तक में दिया गया है। 020 क्रेटा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर से भी लैस है। ब्लू लिंक सिस्टम नाम की यह टेक्नोलॉजी कार ओनर को कार ट्रैक करने, जिओ फेंसिंग सेट अप करने और दूर से इंजन को शुरू करने की सुविधा देगी। यह फीचर कार के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) के मैनुअल मॉडल तक में दिया गया है।
2020 हुंडई क्रेटा काफी अच्छे सेफ्टी फीचर्स से भी लैस एसयूवी है। इसके टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए गए हैं जबकि बाकि वेरिएंट्स में केवल 2 ही एयरबैग दिए गए हैं। इसके अलावा इसके टॉप लाइन वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स (ओ) में एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर को स्टैंडर्ड रखा गया है। अन्य सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इन दोनों वेरिएंट्स में चाइल्ड सीट के लिए एंकर पॉइन्टस और रियर व्हील के लिए डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं और रियर पार्किंग कैमरा का फीचर केवल एस, एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट में ही दिया गया है।