गोवा-कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में BJP का 'ऑपरेशन सरकार'


कांग्रेस विधायकों के बूते बीजेपी फिर एक बार एमपी में सत्ता वापसी की तैयारी कर रही है. हालांकि, बीजेपी के लिए ये कोई नई बात नहीं है. 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद कई ऐसे मौके आए जब बीजेपी विपरीत परिस्थितियां होने के बावजूद सरकार बनाने में कामयाब रही.



  • एमपी में बन सकती है बीजेपी सरकार

  • कांग्रेस विधायकों ने दिया इस्तीफा

  • कर्नाटक की तर्ज पर सरकार की तैयारी


सिर्फ इश्क और जंग में ही सबकुछ जायज नहीं होता है, बल्कि सियासत भी इस फेहरिस्त का हिस्सा है. जहां कब क्या समझौता हो जाए, कोई कयास नहीं लगा पाता. ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश का है. राज परिवार के वारिस ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बचपन से जिस कांग्रेस की राजनीति को अपने घर में देखा और उसी से अपने करियर का आगाज किया, आज वो उससे अलग हो गए हैं.


सिंधिया का पाला बदलना सिर्फ अपने लिए नया ठिकाना तलाशना भर नहीं है. उनके साथ कांग्रेस के 22 विधायकों ने भी इस्तीफे दे दिए हैं, जिससे मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिरने की कगार पर आ गई है. कहा ये भी जा रहा है कि कांग्रेस के कुछ और विधायक भी भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं और इन विधायकों के बूते बीजेपी फिर एक बार एमपी में सत्ता वापसी की तैयारी कर रही है.


हालांकि, बीजेपी के लिए ये कोई नई बात नहीं है. 2014 में केंद्र की सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने देश के राजनीतिक नक्शे पर ऐसा भगवा रंग चढ़ाया कि कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष लुप्त हो गया. एक वक्त तो ऐसा आया जब बीजेपी या उसके सहयोगियों की सरकार 21 राज्यों में बन गई. हालांकि, इस मुकाम को हासिल करने के लिए बीजेपी ने जोड़-तोड़ से भी परहेज नहीं किया और कांग्रेस या दूसरे दलों से आने वाले नेताओं व विधायकों को पार्टी में भरपूर सम्मान दिया.



 


बीजेपी का 'ऑपरेशन सरकार'


बीजेपी के इस ऑपरेशन सरकार की सबसे पहली और चर्चित बानगी 2017 में गोवा में देखने को मिली. विधानसभा चुनाव के नतीजों में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में कांग्रेस ने 17 और बीजेपी ने 13 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि बाकी सीटें छोटे दलों व निर्दलीयों के खाते में गई. यानी कोई भी पार्टी अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं थी. बावजूद इसके दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी, उत्तराखंड और मणिपुर के नतीजों पर खुशी जताते हुए ये भी दावा कर दिया वो गोवा में सरकार बनाने जा रहे हैं. बाद में ऐसा ही हुआ और सबसे बड़ी पार्टी न होने के बावजूद बीजेपी ने छोटे दलों व निर्दलीयों के समर्थन से गोवा में सरकार बना ली और कांग्रेस को बाहर का रास्ता दिखा दिया.


गोवा में प्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी ने दूसरी पार्टी के विजयी विधायकों को साथ लेकर सरकार बनाई तो उत्तराखंड और मणिपुर में विपक्षी खेमे को कमजोर कर अपना परचम लहराया. उत्तराखंड में चुनाव से पहले कांग्रेस के यशपाल सिंह आर्या, विजय बहुगुणा और हरक सिंह रावत जैसे कई दिग्गजों का बीजेपी में स्वागत किया गया जिससे कांग्रेस की रीढ़ टूट गई और हरीश रावत कांग्रेस की वापसी नहीं करा सके.


दूसरी तरफ मणिपुर के दिग्गज कांग्रेस नेता बीरेन सिंह ने भी चुनाव से पहले अक्टूबर 2016 में विधायक पद के साथ कांग्रेस भी छोड़ दी. इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी को बीरेन सिंह के कद का लाभ चुनाव में मिला और पार्टी ने मणिपुर में इतिहाच रचते हुए बीरेन सिंह के नेतृत्व में सरकार बनाई. 2016 की अरुणाचल प्रदेश की तस्वीर ने भी सबको चौंकाया. सीएम पेमा खांडू PPA के 43 में से 33 विधायक लेकर बीजेपी खेमे में चले गए और सरकार बदल गई.


कर्नाटक में सबसे बड़ा ऑपरेशन


मई 2018 में कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे आए तो बीजेपी को बड़ी बढ़त मिली (104 सीट जीतीं), लेकिन सरकार बनाने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं ला पाई. कांग्रेस 78 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही. जबकि जेडीएस 40 जीत पाई. इस बीच बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद की शपथ ले ली, लेकिन जब फ्लोर टेस्ट हुआ तो वो हार गए.


इसके बाद कांग्रेस ने बड़ा दांव चला और जेडीएस को सीएम पद देकर सरकार बना ली. लेकिन एचडी कुमारस्वामी की ये सरकार ज्यादा वक्त नहीं चल पाई. कांग्रेस और जेडीएस के 17 विधायकों ने इस्तीफे दे दिए और जुलाई 2019 में कुमारस्वामी सरकार गिर गई. इसके बाद बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बना ली.


कर्नाटक जैसी यही तस्वीर फिलहाल मध्य प्रदेश में उभर रही है. अब तक कांग्रेस के 22 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं, जिससे कमलनाथ सरकार अल्पमत में जाती दिखाई दे रही है. बीजेपी सरकार बनाने के मूड में नजर आ रही है और अगर ऐसा हो जाता है तो बीजेपी एक बार फिर कम विधायक होने के बावजूद अपनी रणनीति से एक और राज्य की सरकार में खुद को स्थापित करने में कामयाब हो जाएगी.