दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में टाइपिस्ट, ऑपरेटर समेत 117 पदों पर भर्तियां


दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल (डीडीयूएच) ने जूनियर रेजिडेंट्स पोस्ट को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत कुल 117 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों को एक साल के अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए पोस्ट से आवेदन करना होगा। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2020 है। आरक्षण से जुड़े सभी तरह के लाभ नियमानुसार दिए जाएंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां इस प्रकार हैं : 


जूनियर रेजिडेंट्स, पद : 117
योग्यता : मान्यकता प्राप्त संस्थान/इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस डिग्री हो।
आयु सीमा : 



विभाग : एचपी पावर ट्रांसमिशिन कॉरपोरेशन लिमिटेड
जूनियर ऑफिसर (आईटी), पद : 05 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम एमसीए/एमएससी (आईटी) या किसी भी विषय में एमएससी के साथ पीजीडीसीए या सीएसई/आईटी विषय में बीटेक डिग्री प्राप्त हो। 
वेतनमान : 10,900 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4350 रुपये।


जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए। 
- इसके साथ ही शॉर्टहैंट इंग्लिश/हिन्दी में क्रमश: 80/70 शब्द प्रतिमिनट की गति हो और कम्प्यूटर पर इंग्लिश टाइपिंग गति 40 शब्द प्रतिमिनट और 30 शब्द प्रतिमिनट हो। 


विभाग : एचपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
सुपरवाइजर, पद : 02 (अनारक्षित)

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास हो। इसके साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो। 
वेतनमान : 5910 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये।


विभाग : फिशरीज
सब इंस्पेक्टर, पद : 01

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो।
वेतनमान : 5910 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।


विभाग : हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर
मेडिकल लैबोरेटरी टेक्निशियन, पद : 154 (अनारक्षित : 56)

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान विषय में बारहवीं पास हो। 
- मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी/मेडिकल लैबोरेटरी साइंस विषय में बीएससी डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश पैरा मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 


फार्मासिस्ट (एलोपैथी), पद : 19 (अनारक्षित : 11)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बारहवीं की परीक्षा पास होने के साथ फार्मेसी में डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही स्टेट/सेंट्रल फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हो। 
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 5910 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 3000 रुपये।


लैबोरेटरी असिस्टेंट, पद : 11 (अनारक्षित : 07)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों के साथ बारहवीं परीक्षा पास हो। 
वेतनमान : 5910 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2000 रुपये।


रेडियोग्राफर, पद : 80 (अनारक्षित : 07)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास हो। 

- मेडिकल टेक्नोलॉजी (रेडियो एंड इमैजिन)/मेडिकल टेक्नोलॉजी (रेडियो डाग्नोसिस एंड रेडियोथेरेपी/एक्स-रे/रेडियोडाग्नोसिस/रेडियो एंड इमैजिन/ रेडियोग्राफी एंड इमैजिन)/ हेल्थ साइंस/मेडिकल इमैजिन टेक्नोलॉजी/मेडिकल रेडियो एंड इमैजिन टेक्नोलॉजी/रेडिएशन एंड इमैजिन टेक्नोलॉजी/रेडिएशन टेक्नोलॉडी (लेट्रल एंट्री) विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश पैरा मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 
वेतनमान : 5910 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 3000 रुपये।


विभाग : हॉर्टिकल्चर
जूनियर टेक्निशियन, पद : 07 (अनारक्षित : 05)

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ मेकेनिकल/ फिटर ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो। 
वेतनमान : 5910 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये।


विभाग : स्टेट इलेक्शन कमिशन
असिस्टेंट प्रोग्रामर, पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय में बीई/बीटेक या एमसीए या नीलिट संस्थान से  बी/सी लेवल कोर्स किया हो। या
- उक्त विषयों के अलावा अन्य विषयों में बीई/बीटेक डिग्री के साथ एक वर्षीय डोएक ए लेवल सर्टिफिकेट/कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय में पीजी डिप्लोमा हो।
- इसके साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो। या
- कम्प्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषयों में मास्टर डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। या
- उक्त विषय में बीएससी/ बीसीए डिग्री होने के साथ संबंधित कार्यक्षेत्र में न्यूनतम तीन साल का अनुभव होना चाहिए। या
- कम्प्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव हो। 
वेतनमान : 10,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 3200 रुपये।


विभाग : एचपी जनरल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड
सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स), पद : 03 (अनारक्षित : 02)

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से बीकॉम/एमकॉम/सीए इंटर/एमबीए (फाइनेंस) डिग्री होनी चाहिए। 
- इसके साथ ही आवेदकों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम पांच वर्ष का अनुभव हो। 
वेतनमान : 10,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4400 रुपये।


ऑपरेटर, पद : 05 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम चार वर्ष का अनुभव हो। 
वेतनमान : 5910 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 1900 रुपये।


विभाग : टेक्निकल एजुकेशन, वोकेशनल एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग
कम्प्यूटर असिस्टेंट, पद : 10 (अनारक्षित : 01)

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर इंजीनियरिंग/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय में बीई/बीटेक या एमसीए या नीलिट से बी/सी लेवल कोर्स किया हो। या
- उक्त विषयों के अलावा अन्य विषयों में बीई/बीटेक डिग्री के साथ एक वर्षीय डोएक ए लेवल सर्टिफिकेट/कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशन/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषय में पीजी डिप्लोमा हो।
- कम्प्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विषयों में मास्टर डिग्री हो। या
- उक्त विषय में बीएससी/ बीसीए डिग्री हो। या 
- कम्प्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव हो। 
वेतनमान : 10,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 3800 रुपये।


विभाग : पुलिस
स्टेनो-टाइपिस्ट, पद : 32 (अनारक्षित : 17)

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास हो। 
- इसके साथ ही शॉर्टहैंट इंग्लिश/हिन्दी में 60 शब्द प्रतिमिनट की गति हो और कम्प्यूटर पर इंग्लिश/हिन्दी में टाइपिंग गति 25 शब्द प्रतिमिनट हो। 
वेतनमान : 5910 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2000 रुपये।


विभाग : एचपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड
जूनियर ऑफिसर (सुपरवाइजरी ट्रेनी-पी एंड ए), पद : 05 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएट हो और एचआर/पर्सनेल मैनेजमेंट विषय में पीजी डिप्लोमा


जूनियर ऑफिसर (सुपरवाइजरी ट्रेनी-एफ एंड ए), पद : 06 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से फुल टाइम बीकॉम डिग्री होनी चाहिए। 
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 10,900 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4350 रुपये।


विभाग : एचपी पीडब्ल्यूडी
जूनियर ड्राफ्टमैन (आर्किटेक्चर), पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से दसवीं या उच्च शैक्षणिक योग्यता हो।
- इसके साथ ही आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में डिप्लोमा या ड्राफ्टमैनशिप ट्रेड में आईटीआई किया हो। 


जूनियर ड्राफ्टमैन (सिविल), पद : 01
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होने के साथ ड्राफ्टमैनशिप ट्रेड में आईटीआई किया हो। 
वेतनमान (उपरोक्त दो पद) : 5910 से 20,200 रुपये। ग्रेड पे 2400 रुपये।


विभाग : टेक्निकल एजुकेशन, वोकेशनल एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग
वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (इलेक्ट्रिकल), पद : 02

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से पद से संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों को संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो। या
- संबंधित विषय में तीन वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो। 
वेतनमान : 10,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 3600 रुपये।


होस्टल सुपरिंटेंडेंट, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होने के साथ संबंधित क्षेत्र में न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान : 10,300 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 3200 रुपये।


विभाग : एलिमेंट्री एजुकेशन
टीजीटी (मेडिकल), पद : 136 (अनारक्षित : 51)

योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ मेडिकल विषय में बीएससी डिग्री हो और एजुकेशन/ स्पेशल एजुकेशन विषय में एक वर्षीय बीएड डिग्री प्राप्त हो। या
- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ एलिमेंट्री एजुकेशन में चार वर्षीय बैचलर डिग्री हो। या
- बारहवीं पास होने के साथ चार वर्षीय बीएससी (मेडिकल) डिग्री हो। या
- उपरोक्त योग्यता प्राप्त होने के साथ टेट परीक्षा उत्तीर्ण हो। 


टीजीटी (नॉन मेडिकल), पद : 144 (अनारक्षित : 53)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ नॉन मेडिकल विषय में बीएससी डिग्री हो और एजुकेशन/ स्पेशल एजुकेशन विषय में एक वर्षीय बीएड डिग्री प्राप्त हो। या
- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ एलिमेंट्री एजुकेशन में चार वर्षीय बैचलर डिग्री हो। या
- बारहवीं पास होने के साथ चार वर्षीय बीएससी (नॉन मेडिकल) डिग्री हो। या
- उपरोक्त योग्यता प्राप्त होने के साथ टेट परीक्षा उत्तीर्ण हो। 


टीजीटी (आर्ट्स), पद : 307 (अनारक्षित : 112)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50% अंको के साथ बीए/बीकॉम डिग्री और एजुकेशन/ स्पेशल एजुकेशन विषय में एक वर्षीय बीएड डिग्री हो। 
- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ एलिमेंट्री एजुकेशन में चार वर्षीय बैचलर डिग्री हो। या
- बारहवीं पास होने के साथ एजुकेशन में चार वर्षीय बीए डिग्री हो। या
- उपरोक्त योग्यता प्राप्त होने के साथ टेट परीक्षा उत्तीर्ण हो। 


आयु सीमा (उपरोक्त सभी पद) : न्यूनतम 18 और अधिकतम 45 वर्ष। इसकी गणना एक जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी। 
- अधिकतम आयु में छूट का लाभ राज्य सरकार के नियमों के अनुसार मिलेगा। 


चयन प्रक्रिया
- योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ स्क्रीनिंग/ स्किल/ फिजिकल/ प्रैक्टिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। 


आवेदन शुल्क 
- सामान्य श्रेणी और अन्य राज्यों के सभी उम्मीदवारों के लिए 360 रुपये। 
- हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 120 रुपये। 
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए ई-पेमेंट गेटवे के माध्यम से कर सकते हैं। 


आवेदन प्रक्रिया: 
- सबसे पहले वेबसाइट (www.hpsssb.hp.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर लेटेस्ट नोटिफिकेशन ऑप्शन दिया गया है। इस पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर एक नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां पर दिए Advt. 36-1/2020 (न्यू) लिंक पर क्लिक करें। 
- अब एक और नया वेबपेज खुल जाएगा। यहां उक्त विज्ञापन शीर्षक के आगे पीडीएफ ऑप्शन नजर आएगा। इस पर क्लिक करें। 
- ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुलेगा। 
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें। अब होमपेज पर आएं, यहां दाईं ओर अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करें।
- खुलने वाले पेज पर आवेदित पद से संबंधित संक्षिप्त जानकारियां दी गई हैं। इसे पढ़ें और सबसे ऊपर दिए क्लिक हियर टू अप्लाई नाऊ लिंक पर क्लिक करें।
- अब यहां नीचे की ओर साइनअप बटन दिया गया है। इस पर क्लिक करते ही ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा। इसे विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरा भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
- अंत में ऑनलाइन सब्मिट किए गए आवेदन का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।