.
टेक दिग्गज Apple ने शुक्रवार को ये घोषणा की है कि कंपनी की एनुअल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) को जून में आयोजित किया जाएगा. साथ ही कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के चलते इवेंट का आयोजन केवल डिजिटल फॉर्मेट में किया जाएगा. आपको बता दें कि ढेरों टेक कंपनियों ने कोरोना वायरस के मद्देनजर अपने ऑन-ग्राउंड इवेंट्स/कॉन्फ्रेंस को या तो कैंसिल कर दिया है या स्थगित कर दिया है.
31 साल में ये पहली बार होगा, जब Apple WWDC इवेंट का आयोजन नए ऑनलाइन फॉर्मेट में होगा. इस इवेंट में कंज्यूमर्स, प्रेस और डेवलपर्स के लिए कंटेंट होगा. ऑनलाइन इवेंट में लाखों डेवलपर्स के लिए एलिमेंट्स को जल्दी ऐक्सेस करने का मौका होगा. इसमें अपकमिंग ios, iPadOS, macOS, watchOS और tvOS शामिल हैं. कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि इवेंट के जरिए ढेरों डेवलपर्स को ऐपल के बेहतरीन ऐप्स बनाने वाले इंजीनियर्स के साथ भी जुड़ने का मौका मिलेगा.
ऐपल में वर्ल्डवाइड मार्केटिंग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट Phil Schiller ने कहा, 'हम इस बार जून में WWDC 2020 को बेहद इनोवेटिव तरीके से दुनियाभर के लाखों डेवलपर्स को डिलिवर करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति ऐसी बन रही है कि हमें WWDC 2020 के लिए एक नए फॉर्मेट को लाने की जरूरत पड़ रही है. इस फॉर्मेट में ऑनलाइन की-नोट और सेशन्स के साथ पूरे प्रोग्राम को डिलिवर किया जाएगा.
इसके अलावा आपको बता दें ऐपल ने शुक्रवार को ये भी घोषणा की है कि कंपनी ग्रेटर चाइना में मौजूद रिटेल स्टोर्स के अलावा दुनियाभर में मौजूद अपने सारे रिटेल स्टोर्स को अगले दो हफ्तों के लिए बंद रखेगी, ताकि कोरोना वायरस के खतरे को कम करने में मदद मिल सके. ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कंपनी की वेबसाइट पर पोस्ट किए एक लेटर में लिखा, हम 27 मार्च तक ग्रेटर चाइना के बाहर मौजूद अपने सभी रिटेल स्टोर बंद रखेंगे.