BS6 इंजन के साथ Maruti Suzuki Celerio X भारत में हुई लॉन्च, जानें नई कीमत



नई CelerioX की कीमत अपने पुराने BS6 वर्जन की तुलना में करीब 15,000 रुपये ज्यादा है. अब यह कार 4.90 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है.




नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार सेलेरियो-X ( CelerioX) को अब BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. लेकिन नया मॉडल BS4 की तुलना में महंगा है. आइये जानते हैं. इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में.





जानकारी के लिए बता दें कि नई CelerioX की कीमत अपने पुराने BS6 वर्जन की तुलना में करीब 15,000 रुपये ज्यादा है. अब यह कार 4.90 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में उपलब्ध है. यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.




 मारुति सुजुकी CelerioX की कीमत



  • मारुति सुजुकी CELERIOX VXI: 4.90 लाख रुपये

  • मारुति सुजुकी CELERIOX VXI(O): 4.96 लाख रुपये

  • मारुति सुजुकी CELERIOX ZXI: 5.14 लाख रुपये

  • मारुति सुजुकी CELERIOX VXI AGS: 5.33 लाख रुपये

  • मारुति सुजुकी CELERIOX VXI(O) AGS: 5.39 लाख रुपये

  • मारुति सुजुकी CELERIOX ZXI(O): 5.55 लाख रुपये

  • मारुति सुजुकी CELERIOX ZXI AGS: 5.57 लाख रुपये

  • मारुति सुजुकी CELERIOX ZXI(O) AGS: 5 67 लाख रुपये


 इंजन और माइलेज




CelerioX BS6 ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाई है जो स्पोर्टी कार की चाहत रखते हैं. बात इंजन की करें तो इसमें BS6, 1.0 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 68PS की पावर और 90 Nm का टॉर्क देता है.  इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलते हैं. एक लीटर में यह कार 21.63Kmpl की माइलेज देती है.




स्पोर्टी और बोल्ड




मारुति सुजुकी Celerio X स्पोर्टी कार है, इसका डिजाइन नॉर्मल Celerio की तुलना में काफी बोल्ड है, इस तरह का डिजाइन यूथ को काफी पसंद आता है. Celerio X एक रग्ड वर्जन है. इसका व्हीलबेस 2,452mm और ग्राउंड क्लियरेंस 165mm है. स्टैंडर्ड वेरियंट की तुलना में मौजूदा वेरियंट में ज्यादा चौड़े हेडलैम्प दिए गए हैं.