BJP में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया? जानें क्या बोले भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा


मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सोमवार को कमलनाथ ने आपात बैठक बुलाई, जिसमें कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया। इसी बीच, कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।


बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने सिंधिया को लेकर जारी अटकलों पर कहा है कि उनका पार्टी में स्वागत है। जब मिश्रा से पत्रकारों ने पूछा कि क्या बीजेपी सिंधिया का पार्टी में स्वागत करेगी तो मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सभी का स्वागत है। सिंधियाजी बहुत बड़े नेता हैं, उनका स्वागत है। 


वहीं, बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस के विधायकों को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने शायराना अंदाज में कहा, 'दुश्मनों के तीर खा कर दोस्तों के शहर में, उनको किस किस ने मारा यह कहानी फिर कभी।'


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा, 'यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है और मैं इसपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। हम पहले दिन से ही कहते आ रहे हैं कि सरकार गिराने में हमारी कोई दिलचस्पी नहीं है।'


दिग्विजय बोले, जो सही कांग्रेसी, वह पार्टी में रहेगा


ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो सही कांग्रेसी है, वह पार्टी में रहेगा। सिंह ने सोमवार देर रात कहा कि हमनें सिंधिया जी से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन हमें बताया गया कि उन्हें स्वाइन फ्लू है। इस वजह से उनसे बातचीत नहीं हो सकी है। 


पूरे सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी नेतृत्व की नजर


मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी हलचल पर बीजेपी नेतृत्व की नजरें बनी हुई हैं। कांग्रेस सरकार गिरने की स्थिति के बीच बीजेपी सरकार बनाने को भी तैयार है। गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के मुख्य नेताओं से सोमवार को बात की। कांग्रेस के कई विधायकों के बेंगलुरु जाने की वजह से बीजेपी खेमे में सक्रियता बढ़ गई है।