5000mAh की बैटरी के साथ Realme 6i लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स


Realme 6i को म्यांमार में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये पहला स्मार्टफोन है, जिसमें Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है.


Realme 6i को म्यांमार में लॉन्च कर दिया गया है. ये Reame 5i का ही अपग्रेडेड वर्जन है. इस स्मार्टफोन में Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है, कंपनी का दावा है कि ये पहला स्मार्टफोन है, जिसमें ये प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसे दो रैम और स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. ग्राहक इसे वाइट मिल्क और ग्रीन टी वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.


Realme 6i के 3GB + 64GB वेरिएंट की कीमत MMK 249,900 (लगभग 13,000 रुपये) और टॉप एंड 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 299,900 (लगभग 15,600 रुपये) रखी गई है. रियलमी म्यांमार फेसबुक पेज के मुताबिक ये 18 मार्च से लेकर 26 मार्च तक प्री-ऑर्डर के लिए मौजूद रहेगा. फिलहाल दूसरे बाजारों में इसकी उपलब्धता को लेकर जानकारी नहीं दी गई है.


Realme 6i के स्पेसिफिकेशन्स


डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड Realme UI पर चलता है और इसमें 6.5-इंच फुल HD (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में Mali G52 GPU और 4GB तक रैम के साथ MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मौजूद है.


फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, एक पोर्ट्रेट कैमरा और एक मैक्रो भी दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां फ्रंट में एक 16MP का कैमरा मौजूद है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है.