5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Galaxy A31, जानें खासियत





Samsung Galaxy A31 में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे हैं और ये Android 10 बेस्ड सैमसंग के कस्टम ओएस पर चलता है.






साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने Galaxy A सीरीज का नया स्मार्टफोन Galaxy A31 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज्म क्रश ब्लू, प्रिज्म क्रश रेड और प्रिज्म क्रश व्हाइट कलर वेरिएंट के साथ पेश किया गया है.


Galaxy A31 में 6.4 इंच की Infiniy U सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले में नॉच दिया गया है जिसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा है. ये स्मार्टफोन ग्लास्टिक डिजाइन वाला है.


Galaxy A31 में MediaTek Helio P65 दिया गया है जो ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. इसके साथ दो मेमोरी वेरिएंट्स हैं - 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज. माइक्रो एसडी कार्ड से आप इसे बढ़ा कर 512GB तक कर सकते हैं.


Galaxy A31 की बैटरी 5,000mAh की है और इसके साथ 15W का फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है. ये स्मार्टफोन Android 10 बेस्ड Samsung One UI 2.0 पर चलता है. इस स्मार्टफोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.


Galaxy A31 में फोटॉग्राफी के लिए 4 रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और 5 मेगापिक्सल के दो और सेंसर्स दिए गए हैं. इनमें से एक मैक्रो है और दूसरा डेप्थ सेंसिंग के लिए है.


Galaxy A31 में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में USB Type C सहित हेडफोन जैक, 4G VoLTE और वाईफाई-ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.









फिलहाल सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है. लेकिन जल्द ही इसका भी ऐलान होगा.