Universe Reporter: 11 फरवरी को दिल्ली में किसकी बनेगी सरकार? पढ़ें एबीपी एग्जिट पोल के नतीजे


एग्जिट पोल साफ इशारा कर रहे हैं कि दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज होती दिख रही है.


11 फरवरी को अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो आम आदमी पार्टी तीसरी बार दिल्ली की सत्ता के केंद्र में होगी.


नई दिल्ली: दिल्ली में चुनाव खत्म होने के बाद लगभग सभी एग्जिट पोल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है. एग्जिट पोल सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी पूरी तरह से कॉन्फिडेंस में दिख रही है तो बीजेपी एग्जिट पोल्स के विपरीत नतीजे आने की बात कर रही है. बीजेपी को इतना कॉन्फिडेंस है कि दिल्ली में वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़ों को गलत बता रही है. बीजेपी को तो ये भी लगता है कि 11 फरवरी को दिल्ली में उन्हीं की सरकार बनेगी. लेकिन अगर एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में बीजेपी के अरमान पूरे होते नहीं दिख रहे.


 


UNIVERSE REPORTER -सी वोटर के एग्जिट पोल में दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी को 51 से 65 सीटें. बीजेपी को 3 से 17 और कांग्रेस को शून्य से 3 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके औसत को देखें तो AAP को 58, बीजेपी को 10 और दो सीट कांग्रेस को मिल सकती है.


 


वोटिंग खत्म होने के बाद सभी को नतीजों का इंतजार है. एग्जिट पोल साफ इशारा कर रहे हैं कि दिल्ली में तीसरी बार आम आदमी पार्टी सत्ता पर काबिज होती दिख रही है. लेकिन बीजेपी की तरफ से लगातार इस बात को नकारा जा रहा है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी बीजेपी की जीत का दावा किया है.


 


बीजेपी के नेता भले ही अपनी जीत का दावा कर रहे हों लेकिन वोटिंग के बाद सामने आए एग्जिट पोल में अगर बीजेपी के हक में कोई बात जा रही है तो वो ये कि 2015 के मुकाबले बीजेपी की सीटें बढ़ सकती हैं. 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटें मिली थी, बीजेपी को 3 और कांग्रेस को के खाते में एक भी सीट नहीं आयी थी. 11 फरवरी को अगर एग्जिट पोल के नतीजे सही साबित हुए तो आम आदमी पार्टी तीसरी बार दिल्ली की सत्ता के केंद्र में होगी. अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री होंगे और 21 साल से दिल्ली की सत्ता में काबिज होने की कवायद में लगी बीजेपी को अभी और इंतजार करना पड़ेगा.


 


संजय सिंह ने EVM की सुरक्षा पर उठाए सवाल


 


हर बार चुनाव में EVM की चर्चा जरूर होती है. दिल्ली चुनाव में भी वोटिंग के बाद अब EVM का मुद्दा उठ चुका है. बीजेपी की तरफ से EVM का बहाना न ढूंढने की बात कही गई तो आम आदमी पार्टी की तरफ से ट्वीट करके EVM की सुरक्षा पर चिंता जताई जाने लगी. आप नेता संजय सिंह ने EVM की सुरक्षा पर उठाए सवाल हैं.


 


एबीपी एक्जिट पोल के मुताबिक, 2015 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को वोट प्रतिशत का नुकसान हो सकता है. बीजेपी फायदे में दिख रही है. कांग्रेस के वोट प्रतिशत में कोई खास बदलाव नहीं होता दिख रहा है.


क्या कहता है UNIVERSE REPORTER Exit Poll?