यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...
यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Xiaomi ने भारत में अपने Redmi Note 8 स्मार्टफोन के लिए 'मी प्रोटेक्टिव ग्लास' को लॉन्च कर दिया है. इसे शाओमी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने Redmi Note 8 Pro के लिए भी ऐसा ही मी प्रोटेक्टिव ग्लास जारी किया गया था. शाओमी ने जानकारी दी है कि मी प्रोटेक्टिव ग्लास को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के मेकर्स के साथ साझेदारी में बनाया गया है और इसकी कीमत 399 रुपये रखी गई है.
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने Mi 10 और Mi 10 Pro लॉन्च कर दिया है. फिलहाल इसे चीन में ही लॉन्च किया गया है. Mi 10 में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. ये दोनों स्मार्टफोन्स Android 10 बेस्ड Xiaomi के कस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं.
चीन ने एक ऐप तैयार किया है जो लोगों को यह जांचने देता है कि क्या वे कोरोनोवायरस से संक्रमित किसी व्यक्ति के संपर्क में आए हैं. बीबीएस के मुताबिक इस ऐप का नाम 'क्लोज कॉन्टैक्ट डिटेक्टर' रखा गया है.