सूरज पंचोली बॉक्स 'हवा सिंह' की बायोपिक लेकर आ रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर सलमान खान ने शेयर किया है।
बॉलीवुड में इस समय बायोपिक का ट्रेंड चल रहा है। हर कोई किसी ना किसी खास खिलाड़ी पर फिल्म बनाने में लगे हुए हैं। इन फिल्म्स की खासियत ये होती है कि लोगों को उन खिलाड़ियों के संघर्ष के बारे में पता चलता है। अब हैवी वेट बॉक्सर हवा सिंह की बायोपिक बनने जा रही है। इस फिल्म में सूरज पंचोली हवा सिंह का किरदार निभाते नजर आएंगे। आज सलमान खान ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है।
सलमान खान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- हवा से बातें करेगा सिंह। पोस्टर में सूरज पंचोली एक बड़े गिलास से दूध पीते नजर आ रहे हैं। उनके साथ बॉक्सिंग ग्लव्स रखे हुए हैं।