मोदी के मन में क्या है, सारे सांसद तलब, संसद में आज क्या होने वाला है?


संसद के बजट सत्र का आज अहम दिन है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पर चर्चा का जवाब देंगी, लेकिन इससे इतर सोशल मीडिया पर एक अटकलों का दौर भी शुरू हो गया है.



  • संसद के बजट सत्र का अहम दिन

  • बीजेपी ने सांसदों को जारी किया व्हिप

  • सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म


आज हर किसी की नज़र दिल्ली के चुनावी नतीजों पर टिकी हुई है. लेकिन संसद के बजट सत्र ने भी हलचल तेज कर दी है. सोमवार देर शाम को भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा के अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है. इस व्हिप के बाद ही सोशल मीडिया पर कयासों का बाजार गर्म होने लगा और कई तरह की अटकलबाजी भी लगने लगी. ट्विटर पर लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड से लेकर दिल्ली को लेकर कुछ बड़े फैसले पर चर्चा करने लगे.


सांसदों को भाजपा का व्हिप


बजट सत्र के पहले हिस्से का आज आखिरी दिन है और आज ही के दिन दोनों सत्रों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर हुई चर्चा का जवाब देंगी. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की ओर से दोनों सदनों के सदस्यों को व्हिप जारी किया गया, जिसमें सभी सदस्यों को सदन में उपस्थित रखने को कहा गया और सरकार का समर्थन करने को कहा गया.