महिंद्रा-फोर्ड के ज्‍वाइंट वेंचर को CCI से मंजूरी, 1925 करोड़ का करेंगी निवेश


भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा और अमेरिकी ग्रुप फोर्ड मोटर के बीच करार हुआ है. इसके तहत दोनों कंपनियां एक ज्‍वाइंट वेंचर बनाएंगी.



  • फोर्ड-महिंद्रा 1925 करोड़ रुपये के निवेश से ज्‍वाइंट वेंचर बनाएंगी

  • महिंद्रा का मुनाफा तीसरी तिमाही में 73% घटकर 380 करोड़ रहा


भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अमेरिकी ग्रुप फोर्ड मोटर और भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के बीच की डील को मंजूरी दे दी है.


दरअसल, दोनों कंपनियां 1925 करोड़ रुपये के निवेश से ज्‍वाइंट वेंचर बनाएंगी. यह ज्‍वाइंट वेंचर अमेरिकी ऑटो कंपनी के उत्पादों को भारत में विकसित करेगी और उसकी मार्केटिंग और वितरण करेगी. ज्‍वाइंट वेंचर में महिंद्रा एंड महिंद्रा की 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि शेष हिस्सेदारी फोर्ड की होगी. प्रतिस्पर्धा आयोग ने ट्वीट कर बताया कि उसने एमएंडएम और फोर्ड मोटर के बीच संयुक्त उद्यम के गठन को मंजूरी दे दी है.